Advertisement
मां के दर्शन के लिए उमड़ेंगे लोग
थावे : नवरात्र के पहले दिन से ही मां सिंहासनी के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ेगा. मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर मां के दर्शन और पूजा करेंगे. नेपाल से लेकर यूपी तक के भक्तों की भीड़ की संभावना को देखते हुए थावे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दिया गया […]
थावे : नवरात्र के पहले दिन से ही मां सिंहासनी के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ेगा. मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर मां के दर्शन और पूजा करेंगे. नेपाल से लेकर यूपी तक के भक्तों की भीड़ की संभावना को देखते हुए थावे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दिया गया है.
साथ ही हाइ अलर्ट कर दिया गया है. मंदिर के चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है. मंदिर के पल-पल की गतिविधि को कैद करने के लिए सीसीटीवी से पूरे परिसर को कवर किया गया है. इसके अलावे जिला पुलिस के साथ बीएमपी के जवान तैनात होंगे. सुरक्षा को लेकर वरीय अधिकारियों को तैनात किया गया है. मंदिर का पट दर्शन के लिए सुबह चार बजे खोल दिया जायेगा.
लगातार रात के 10 बजे तक दर्शन किया जा सकता है. मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेश पांडेय ने बताया कि इस बार वैदिक मंत्रों के साथ नवरात्र भर मां की अाराधना की जायेगी. मंदिर नवरात्र में मां के शयन के लिए दोपहर में बंद नहीं होगा. सुबह से लगातार दर्शन भक्त कर सकेंगे.थावे मंदिर के गर्भ गृह से लेकर परिसर तक सीसीटीवी से कवर किया गया है ताकि हर पल की गतिविधि पर नजर रखी जा सके.मंदिर के कंट्रोल रूम में वरीय उपसमाहर्ता रैंक के अधिकारी सीसीटीवी के वीडियो पर नजर रखेंगे. खास कर उचक्कों और पॉकेटमारों पर विशेष चौकरी रखने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement