18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशरक तक ट्रेनों के शुरू होने में अभी होगा विलंब

अामान परिवर्तन को ले अप्रैल, 15 से बंद है थावे-मशरक रेल खंड गोपालगंज : थावे-मशरक रेल खंड के यात्रियों को अभी बड़ी लाइन की ट्रेनों में सफर करने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ेगा. रेल विभाग द्वारा कराये जा रहे आमान परिवर्तन कार्य कार्य को देख कर ऐसा मालूम होता है कि यह कार्य वर्ष […]

अामान परिवर्तन को ले अप्रैल, 15 से बंद है थावे-मशरक रेल खंड

गोपालगंज : थावे-मशरक रेल खंड के यात्रियों को अभी बड़ी लाइन की ट्रेनों में सफर करने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ेगा. रेल विभाग द्वारा कराये जा रहे आमान परिवर्तन कार्य कार्य को देख कर ऐसा मालूम होता है कि यह कार्य वर्ष 2016 में शायद ही पूरा हो सके. उक्त खंड के आमान परिवर्तन कार्य की जांच के लिए आये वरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न महीनों में ट्रेनों के चलाये जाने की बातें कही गयीं.
बावजूद उन पदाधिकारियों का आदेश भी संतोषप्रद नहीं रहा. रेलवे सूत्रों की मानें, तो महीनों पहले सिधवलिया तक उसके बाद छपरा से मशरक तक ही प्रथम फेज में ट्रेनों के सितंबर में चलाये जाने की बातें कही गयी थीं. सितंबर महीना भी तेजी से बीत रहा है, लेकिन मशरक तक भी ट्रेनों के चलाये जाने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है. रेल विभाग के पदाधिकारियों की बातों पर अगर विश्वास किया जाये तो छपरा से मशरक तक भी अभी बड़ी लाइन की ट्रेनों के परिचालन की बात सही नहीं लग रही है. कारण सब कुछ ठीकठाक होने के बाद सीआरएस निरीक्षण इसके परिचालन के लिए आवश्यक होता है. इसकी जांच की तिथि भी अभी निर्धारित नहीं है. थावे तक ट्रेनों के परिचालन की बात अभी कल्पना मात्र ही है.
शारदीय नवरात्र से वंचित रहेंगे श्रद्धालु
आमान परिवर्तन कार्य पूरा नहीं होने के कारेण इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र में थावे मां दुर्गा के दर्शन से उक्त खंड के श्रद्धालुओं को वंचित रहने की उम्मीद है. इस खंड के श्रद्धालुओं के लिए थावे आने का कोई सुगम रास्ता नहीं है. उनको आने के लिए निजी वाहनों की ही व्यवस्था करनी पड़ेगी.
स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी.
मार्च, 16 तक रखा गया था लक्ष्य
अप्रैल, 15 में आमान परिवर्तन कार्य के लिए बंद उक्त रेल खंड के काम को पूरा करने का लक्ष्य मार्च, 16 रखा गया था. यह तिथि तो समाप्त हो गयी. कब पूरा होगा काम, यह तो रेल विभाग ही जाने, लेकिन इतना तो तय है कि आमान परिवर्तन को ले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें