खुलासा . टीवी सीरियल देख कर बनाया छात्र की हत्या की प्लानिंग
सोहनरिया बाजार के एक दर्जी ने रची थी हत्या की साजिश
कटेया : टीवी सिरियल देख कर हत्या की पटकथा तैयार की गयी. ब्लेड को हथियार बना कर अपने ही दोस्तों ने छात्र को घर से बुला कर हत्या कर दिया. हत्या के बाद विरोध को देखते हुए पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
विशाल के जिगरी दोस्त ही उसकी जान के दुश्मन बन बैठे. प्रेम प्रसंग को लेकर उन्हीं लोगों ने विशाल की जान ले ली. जिनके साथ विशाल का रात दिन उठना बैठना था. इस हत्या की प्लानिंग हत्यारों ने एक टीवी सीरियल देखने के बाद किया. पुलिस घटना के 12 घंटे के अंदर ही पूरे कांड का पर्दाफाश कर लिया है.
पुलिस ने कांड में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार करते हुए हत्याकांड की पटकथा बयान कर दी है. वहीं इस मामले में अभी एक और आरोपित की गिरफ्तारी बाकी है. बता दें कि कटेया थाना क्षेत्र के बनियाछापर गांव निवासी आलोक ठाकुर के पुत्र विशाल कुमार ठाकुर की रविवार की रात घर से बुला कर गला काट कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद उसका गुप्तांग भी काट दिया गया था.
घटना को लेकर पूरे क्षेत्र के लोगों में उबाल आ गया था. वहीं पुलिस के सामने घटना का खुलासा करने की चुनौती भी थी. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्तों ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि विशाल का प्रेम प्रसंग कांड के मुख्य साजिश कर्ता मुश्ताक अंसारी के घर की एक लड़की एवं अवधेश की बहन से था. मुश्ताक ऊर्फ मुस्कान सोहनरिया बाजार में टेलरिंग का दुकान चलाता था. विशाल के प्रेम प्रसंग की जानकारी जब मुश्ताक और अवधेश को हुई,
तो उसने विशाल के हत्या की साजिश रच डाली. एक टीवी सीरियल से प्रेरणा लेकर हत्या का ताना बाना बुना गया. घटना वाले दिन मुश्ताक ने पहले अवधेश बैठा को फोन कर मिलने की बात कह कर बुलाया. चंवर में पहुंचने के बाद अवधेश बैठा से विशाल को फोन करवाया और विशाल को बुलवाया. जैसे ही विशाल वहां पहुंचा, तो वहां उपस्थित मुश्ताक, फिरोज, सलाहु एवं अवधेश ने उसे पकड़ लिया और गाली देते हुए लड़की से प्रेम करने का मजा चखने की बात कही.
अपने को घिरा देख कर विशाल ने संघर्ष भी किया. लेकिन चारों ने मिल कर उसे पटक दिया और चाकु तथा ब्लेड से हमला कर उसकी गला काट कर हत्या कर दी . उसकी आवाज न निकले इसलिये अवधेश ने विशाल का मुंह दबा रखा था. इसी क्रम में उसकी अंगुली कट गयी.
ब्लेड को हथियार बना कर किया था कत्ल
क्या कहते है एसपी
कटेया पुलिस ने महज 12 घंटे में कांड का उद्भेदन कर जनता का विश्वास जीतने का काम किया है. हत्या के पीछे दोस्तों के शामिल होने की बात सामने आयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है.
रवि रंजन कुमार, एसपी, गोपालगंज