18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक सूची बीइओ के माध्यम से करें जमा

एकल बिल का संधारण नहीं करने का निर्देश गोपालगंज : सभी नियोजित शिक्षकों के अंतर वेतन की राशि की गणना की सामूहिक सूची संबंधित बीइओ के माध्यम से सितंबर तक डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा करना सुनिश्चि›त करेंगे. इसको लेकर डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव, प्रखंड नियोजन इकाई, सभी […]

एकल बिल का संधारण नहीं करने का निर्देश
गोपालगंज : सभी नियोजित शिक्षकों के अंतर वेतन की राशि की गणना की सामूहिक सूची संबंधित बीइओ के माध्यम से सितंबर तक डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा करना सुनिश्चि›त करेंगे. इसको लेकर डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव, प्रखंड नियोजन इकाई, सभी पंचायत सचिव सह सचिव, ग्राम पंचायत व बीइओ को पत्र दिया है. दिये गये पत्र के आलोक में जिले के सभी नियोजित प्रखंड, पंचायत व नगर शिक्षकों की मानदेय बढ़ोतरी अथवा बकाये वेतन के अंतर वेतन की राशि के भुगतान के लिए विहित प्रपत्र शिक्षकों के माध्यम से एक-एक कर प्राप्त हो रहे हैं.
इसके कारण शिक्षकों को स्वयं स्कूल छोड़ कर कार्यालय में आना पड़ रहा है. डीपीओ ने इसे खेद का विषय माना है. उन्होंने कहा है कि पंचायत तथा प्रखंड स्तर पर नियोजित सभी शिक्षकों का नियोजन इकाइवार अंतर वेतन की गणना एक साथ करके भेजी जाती तो शिक्षकों को स्वयं कार्यालय नहीं आना पड़ता. डीपीओ स्थापना ने सभी नियोजन इकाइयों को निदेश दिया है कि वे अपनी-अपनी नियोजन इकाई के नियोजित शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन की गणना की सामूहिक सूची संबंधित बीइओ के माध्यम से ही उक्त तिथि को डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा करें.
डीपीओ ने सभी बीइओ को निर्देश दिया है कि उक्त आदेश का अनुपालन ससमय कराना सुनिश्चित करें तथा किसी भी परिस्थिति में एकल बिल का संधारण नहीं कराएं अन्यथा भुगतान नहीं होने की सारी जवाब देही आप सभी की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें