भोरे/ कटेया : भोरे पुलिस द्वारा शराब के अवैध धंधेबाजों व शराबियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत शनिवार को 11 बोतल शराब सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों में देउरवां निवासी भरत कुशवाहा, भोपतपुरा के जंग बहादुर साह, रामपुर चकरवां के रामप्रवेश कुमार, हरिहर पुर के जुन्ना रहीम व चकरवां के पप्पू शुक्ला शामिल हैं.
इनमें जंग बहादुर साह के पास से तीन बोतल, राम प्रवेश कुमार के पास से एक एवं जुन्ना रहीम के पास से सात बोतल देशी शराब बरामद की गयी. इधर, कटेया पुलिस ने शराब विरोधी अभियान के तहत एक युवक को आठ बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक की पहचान अजीत राजभर के रूप में की गयी है.