Advertisement
सवारी गाड़ी की ठोकर से दो युवकों की मौत, एक घायल
गोपालगंज : अनियंत्रित रफ्तार से जा रही सवारी गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की खबर पाकर पहुंचे थानेदार विकास सिंह, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह और सीओ अरविंद प्रताप शाही को आक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक […]
गोपालगंज : अनियंत्रित रफ्तार से जा रही सवारी गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की खबर पाकर पहुंचे थानेदार विकास सिंह, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह और सीओ अरविंद प्रताप शाही को आक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.
मामला महम्मदपुर थाने के मधवपुर गांव का है. बताया गया है कि जीतन साह के पुत्र रवींद्र साह (18), भीखर साह के पुत्र राजनीत साह (19) और नंदलाल राम घर से जैसे ही बाइक से निकले की अनियंत्रित सवारी गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया. घटनास्थल पर ही रवींद्र साह और राजनीत साह की मौत हो गयी.
वहीं नंदलाल राम को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है. युवकों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर अधिकारियों को बंधक बना लिया तथा चालक को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement