21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो समेत चाेरी की आठ बाइकें बरामद, छह अपराधी गिरफ्तार

सफलता . वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ गोपालगंज : वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता पायी है. पुलिस ने इस गैंग के छह सदस्यों को चोरी की एक बोलेरो, दो अपाची, पांच फैशन प्रो, एक होंडा साइन बाइक के साथ गिरफ्तार किया […]

सफलता . वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

गोपालगंज : वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता पायी है. पुलिस ने इस गैंग के छह सदस्यों को चोरी की एक बोलेरो, दो अपाची, पांच फैशन प्रो, एक होंडा साइन बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि इससे पहले इस गैंग के आधा दर्जन जेल जा चुके हैं. पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस कप्तान रविरंजन कुमार ने बताया कि वाहन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टास्क फोर्स की बैठक की गयी,
जिसमें मांझा के थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, बरौली के अजय कुमार, सिधवलिया के अशोक कुमार, महम्मदपुर के विकास कुमार की टीम गठित की गयी. इस टीम ने गैंग के मुखबिरों से मिली सूचना पर गैंग के मुख्य सरगना सिधवलिया के दमसी गांव के विनोद महतो को गिरफ्तार किया. उसके बताने के अनुरूप पुलिस ने सिधवलिया थाने के पंडितपुर गांव से मिथिलेश महतो, रोहित कुमार, मांझा के विश्राम पुर से राजकुमार पासी, सिधवलिया के हरपुर नौरंगी से विमल साह उर्फ ददन तथा पंडितपुर से राकेश कुमार को गिरफ्तार किया. इनके पास से बोलेरो एवं अन्य वाहन को जब्त किया गया है. पुलिस की पूरी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
वाहन चोर गिरोह तक पहुंचे पुलिस के हाथ
अलग-अलग जगहाें से िगरफ्तार वाहन चोर व िगरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद कट्टा, मोबाइल व अन्य सामान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें