गोपालगंज : नेपाल में हो रही बारिश के कारण गंडक नदी में आये उफान के बीच गुरुवार की सुबह आठ बजे सिपाया स्थित रिंग बांध टूट गया. रिंग बांध टूटने से पानी सिंपाया कृषि केंद्र तथा सिपाया राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पानी फैल गया. उधर, सारण मुख्य तटबंध पर दबाव बढ़ गया है. इस बांध के टूटने से दाहा नदी तबाही मचाने को आतुर हो गयी है. उचकागांव, हथुआ समेत सीवान में दाहा नदी कहर बरपा सकती है. हालांकि सैकड़ों एकड़ फसल दाहा नदी के कारण जलमग्न हो चुकी है. रिंग बांध के टूटने
Advertisement
गोपालगंज में गंडक के दबाव से टूटा रिंग बांध
गोपालगंज : नेपाल में हो रही बारिश के कारण गंडक नदी में आये उफान के बीच गुरुवार की सुबह आठ बजे सिपाया स्थित रिंग बांध टूट गया. रिंग बांध टूटने से पानी सिंपाया कृषि केंद्र तथा सिपाया राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पानी फैल गया. उधर, सारण मुख्य तटबंध पर दबाव बढ़ गया है. इस बांध […]
गोपालगंज में गंडक…
की सूचना पर इलाके में अफरातफरी मची है. सारण तटबंध की चौकसी बढ़ा दी गयी है. उधर, तटबंध टूटने की सूचना मिलते ही डीएम राहुल कुमार, बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी सिंह, बाढ़ एक्सपर्ट मुरलीधर सिंह, श्याम बाबू प्रसाद, सीओ अमित रंजन, बीडीओ दृष्टि पाठक तत्काल सिपाया पहुंच गये.
टूटे हुए बांध की स्थिति देखने के बाद डीएम ने आश्वस्त किया कि इसके टूटने से कोई असर नहीं पड़ेगा. डीएम ने यह भी कहा कि यह बांध सिर्फ सिपाया कृषि केंद्र के लिए है. इसके टूटने से कोई असर नहीं पड़नेवाला है. पानी बढ़ा है. घटने के साथ ही यहां से पानी निकल जायेगा. सारण मुख्य तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है. उधर, बाढ़ग्रस्त गांव में एनडीआरएफ की वोट से स्थिति देखने के लिए निकले. रूपछाप पहुंचते ही एनडीआरएफ की वोट खराब हो गयी.
किसी तरह सुरक्षित स्थल पर डीएम को ले जाया गया. आधा घंटा बाद दूसरी वोट पहुंची तो डीएम ने कालामटिहिनिया, दुर्गमटिहिनिया, टोला सिपाया, खेममटिहिनिया, विशंभरपुर, टाड़पर समेत कई गांवों में जाकर स्थिति को देखा. पिछले छह दिनों से लोग अपने घरों में घिरे हुए थे.
अभियंताओं की टीम के साथ पहुंचे डीएम
सिपाया में रिंग बांध टूटने के बाद तेजी से फैल रहा पानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement