18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंधों की सुरक्षा में 143 होमगार्ड के जवान तैनात

गोपालगंज : बाढ़पीड़ित के ठहराव को लेकर जिला प्रशासन ने शरण स्थली का चयन किया है. छह प्रखंडों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में 31 स्थलों को शरण स्थली के रूप में चिह्नित किया गया है. यहां बाढ़पीड़ितों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. तटबंधों की सुरक्षा में 143 होमगार्ड के जवानों को तैनात […]

गोपालगंज : बाढ़पीड़ित के ठहराव को लेकर जिला प्रशासन ने शरण स्थली का चयन किया है. छह प्रखंडों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में 31 स्थलों को शरण स्थली के रूप में चिह्नित किया गया है. यहां बाढ़पीड़ितों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. तटबंधों की सुरक्षा में 143 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. उनके द्वारा कुचायकोट, गोपालगंज, मांझा, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर में तटबंधों की सुरक्षा की जा रही है.

35 सरकारी नावों के साथ-साथ 73 निजी नावों को लाया गया है. एनडीआरएफ की टीम तीन मोटर बोट के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लगी हुई है. चार सौ लाइफ जैकेट की व्यवस्था की गयी है. लगभग 11 हजार पॉलीथिन भी क्रय किया गया है. मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है. पशु चारा एवं दवा की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए 105 दलों का गठन करते हुए उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें