गोपालगंज : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत घर-घर में बिजली पहुंचाने के लिए हो रहे सर्वे का बुधवार को बिजली कंपनी के अधिकारियों ने वीसी के द्वारा समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये. दस योजनाओं के तहत जिले के कुल 4.5 लाख घरों का सर्वे 25 अक्तूबर तक पूरा करना है.
अब तक 28 हजार घरों का सर्वे हो चुका है. सीएमडी प्रत्यय अमृत और ऊर्जा सचिव बाला मुर्गन डी ने कहा कि निर्धारित समय तक हर हाल में सर्वे का काम पूरा किया जाये. जरूरत पड़ने पर कर्मियों की संख्या बढ़ाएं. प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन बीडीओ इसकी मॉनीटरिंग की रिपोर्ट डीएम को सौंपें. वीसी में डीएम राहुल कुमार, कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव, कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट प्रदीप कुमार उपस्थित थे.