21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सौ गरीबों के बनेंगे घर

तैयारी. शहर में झुग्गी-झोंपड़ी से जल्द मिलेगी निजात ‘सबके लिए आवास’ योजना के तहत प्रथम चरण में पांच सौ गरीबों का आवास बनना है. डीपीआर भेज दी गयी है़ प्रति व्यक्ति मॉडल आवास बनाने के लिए दो लाख रुपये मिलने हैं, जिसका इंतजार है. गोपालगंज : शहर में रहनेवाले गरीबों को झुग्गी-झोंपड़ी से जल्द निजात […]

तैयारी. शहर में झुग्गी-झोंपड़ी से जल्द मिलेगी निजात

‘सबके लिए आवास’ योजना के तहत प्रथम चरण में पांच सौ गरीबों का आवास बनना है. डीपीआर भेज दी गयी है़ प्रति व्यक्ति मॉडल आवास बनाने के लिए दो लाख रुपये मिलने हैं, जिसका इंतजार है.
गोपालगंज : शहर में रहनेवाले गरीबों को झुग्गी-झोंपड़ी से जल्द निजात मिलेगी. मॉडल आवास के रूप में उनका अपना आशियाना होगा. नगर पर्षद से लेकर लाभुकों तक की नजर राशि पर टिकी हुई है. इसी माह आवंटन आना है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में सबको आवास देने की योजना है.
इसके तहत वर्ष 2015–-16 के लक्ष्य के अनुरूप पांच सौ गरीबों का आवास बनवाने के लिए नगर पर्षद ने डीपीआर तैयार कर संबंधित विभाग को भेज दी है. डीपीआर के अनुरूप जल्द ही राशि आनेवाली है. इसके तहत प्रत्येक लाभुक को दो लाख रुपये प्राप्त होंगे. शर्त के अनुरूप आवास का निर्माण कराना होगा. वर्ष 2016–-17 के लिए भी सर्वे जल्द होगा.
मॉडल प्राक्कलन के अनुसार होगा निर्माण :आवास योजना के तहत लाभुकों को मॉडल प्राक्कलन के अनुसार आवास का निर्माण कराना होगा. इसमें एक कमरा, बरामदा, किचेन और शौचालय का होना जरूरी है. योजना के संचालन पर नगर पर्षद के अधिकारियों की नजर होगी.
चयनित होने के लिए ये हैं शर्त : वर्ष 2016–17 के लिए भी लक्ष्य जल्द आ जायेगा. योजना का लाभ पाने के लिए लाभुक को तीन सौ वर्ग फुट जमीन होना जरूरी है. इसके अलावा राशन कार्ड, आधार कार्ड, जमीन संबंधी कागजात, बैंक खाता होना चाहिए.
आवास विहीनों की संख्या
कुल वार्ड –28
कुल आबादी – 80 हजार
आवास विहीनों की संख्या – 2512
बननेवाले आवासों की संख्या– 500
क्या कहता है नगर पर्षद
वर्ष 2015–-16 के अंतर्गत पांच सौ आवास बनवाने हैं. जल्द ही राशि का आवंटन आनेवाला है. राशि मिलते ही काम शुरू करा दिया जायेगा. नये वित्तीय वर्ष के लिए लाभुकों की चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी.
हरेंद्र कुमार चौधरी
उपमुख्य पार्षद, नप गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें