गोपालगंज : सिविल कोर्ट की सुरक्षा और सख्त कर दी गयी है. कोर्ट परिसर की चारों तरफ से बाउंड्री करायी गयी है. न्यायालय में इंट्री मुख्य गेट से करनी होगी. सभी इंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. सुरक्षा के मद्देनजर उपभोक्ता न्यायालय से लेकर रजिस्ट्री कचहरी तक बाउंड्री करायी गयी है. कोर्ट परिसर में प्रवेश करने के लिए अन्य गेट को बंद कर दिया गया है. अब सिर्फ तीन गेट ही होंगे.
मेटल डिटेक्टर से जांच कराने के बाद ही कोर्ट कैंपस में जा सकते हैं. न्यायालय का कामकाज शुरू होने से लेकर शाम को खत्म होने तक सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. सुरक्षा बल वरदी में होंगे और उनके हाथ में मेटल डिटेक्टर रहेगा. सुरक्षा को लेकर हाल ही में हाइकोर्ट ने आदेश जारी किया था. जिसके बाद से जिला प्रशासन ने कोर्ट की सुरक्षा पहले से और बढ़ा दी है. रजिस्ट्री कचहरी से होकर आनेवाले लोगों की भी जांच मेटल डिटेक्टर से पुलिस कर रही है. इसके अलावा नगर थाने की पुलिस समय-समय पर कोर्ट के सुरक्षा का जायजा लेगी.