चालक और खलासी को नशा सुंघा कर किया बेहोश
Advertisement
हाइवे लुटेरों ने चावल भरे ट्रक को लूट लिया
चालक और खलासी को नशा सुंघा कर किया बेहोश महम्मदपुर से ही ट्रक के पीछे ओवरटेक कर रहे थे लुटेरे कुचायकोट पुलिस ने एफआइआर के लिए पिपरा भेजा गोपालगंज : पुलिस को चुनौती देते हुए हाइवे पर सक्रिय लुटेरों ने चावल भरे ट्रक को लूट लिया. चालक और खलासी की पिटाई के बाद नशा सुंघा […]
महम्मदपुर से ही ट्रक के पीछे ओवरटेक कर रहे थे लुटेरे
कुचायकोट पुलिस ने एफआइआर के लिए पिपरा भेजा
गोपालगंज : पुलिस को चुनौती देते हुए हाइवे पर सक्रिय लुटेरों ने चावल भरे ट्रक को लूट लिया. चालक और खलासी की पिटाई के बाद नशा सुंघा कर बेहोश कर हाथ-पैर बांध कर कुचायकोट थानाक्षेत्र के भठवा मोड़ के समीप एनएच-28 के किनारे फेंक दिया गया. बेहोशी की हालत में दोनों रात में पड़े रहे. दिन के नौ बजे खलासी होश में आया, तो उसने पूरे घटना की जानकारी कुचायकोट पुलिस को दी. पुलिस ने बेहोश चालक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पीड़ित के बयान को दर्ज कर पिपराकोठी थाने में एफआइआर के लिए भेजा गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनीपत के रहनेवाले दीपक शर्मा तथा चालक ललित कौशिक अपने ट्रक में चावल लेकर दिल्ली से मधुबनी जा रहे थे. महम्मदपुर में मंगलवार की रात 8.45 बजे सुदामा होटल पर रुक कर खाना खाये. खाने के बाद जब ट्रक लेकर चले तो पीछे से एक ट्रक तथा बोलेरो से उसे पीछा किया जाने लगा. पिपरा कोठी से जब मुजफ्फरपुर के लिए चला, तो ओवरटेक कर ट्रक से इनके ट्रक को रोक दिया गया. बोलेरो में सवार लुटेरों ने चालक और खलासी को ट्रक से उतार लिया तथा खुद चावल भरे ट्रक पर सवार होकर मुजफ्फरपुर की ओर चलते बने. बोलेरो पर इन दोनों काे हाथ-पैर बांध कर नशा सुंघा दिया. बेहोशी की हालत में आधी रात में भठवा मोड़ के समीप इन्हें फेंक दिया गया. चालक ललित कौशक अस्पताल में मौत से जूझ रहा था. उधर, कुचायकोट पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई में जुट गयी है. उपचालक दीपक शर्मा के बयान को रिकॉर्ड कर लुटेरों की गैंग की तालाश की जा रही है.
पुलिस को उम्मीद है कि मुजफ्फरपुर का गैग हाइवे पर फिलहाल सक्रिय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement