21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से सरेआम लाखों के जेवर की लूट, प्राथमिकी दर्ज

गोपालगंज : पुलिस को चुनौती देते हुए लुटेरों ने शहर में दिनदहाड़े एक महिला से चाकू एव पिस्तौल का भय दिखा कर 10 हजार रुपये नकद सहित तीन लाख रुपये के जेवर लूट लिये. महिला बैग में नकदी एवं अपना जेवर रखी थी और भाई के साथ पैदल ही जा रही थी कि अस्पताल के […]

गोपालगंज : पुलिस को चुनौती देते हुए लुटेरों ने शहर में दिनदहाड़े एक महिला से चाकू एव पिस्तौल का भय दिखा कर 10 हजार रुपये नकद सहित तीन लाख रुपये के जेवर लूट लिये. महिला बैग में नकदी एवं अपना जेवर रखी थी और भाई के साथ पैदल ही जा रही थी कि अस्पताल के समीप बोलेरो पर सवार बदमाशों ने घटना काे अंजाम दिया. मांझा थाना क्षेत्र के सिकमी गांव के रहनेवाले एसरार अख्तर ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बताया है कि बुधवार को अपनी बहन तमन्ना परवीन के साथ आंबेडकर चौक से पैदल ही घोष मोड़ की तरफ गाड़ी पकड़ने जा रहे थे. सदर अस्पताल गेट के समीप बोलेरो पर सवार उसके गांव के आधा दर्जन लुटेरों ने उन दोनों को घेर लिया तथा चाकू एवं पिस्तौल उसके सीने पर सटा कर जान से मारने की धमकी देने लगे. वह कुछ समझ पाता, इतने में बदमाशों ने उसकी बहन के हाथों से उसका बैग झपट लिया और चाकू मार कर घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज हुआ.

घायल ने इरशाद आलम सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें