21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंककर्मी आंदोलन की राह पर

27 से 29 जुलाई तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्ण गोपालगंज : राष्ट्रीय यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियंस के आत्वान पर 27 से 29 जुलाई तक तीन दिनों के लिए बैंककर्मी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे. केंद्र सरकार के हठधर्मिता के चलते यह आंदोलन का निर्णय फोरम ने लिया है. राष्ट्रीयकृत बैंकों के समतूल्य पेंशन लागू […]

27 से 29 जुलाई तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्ण

गोपालगंज : राष्ट्रीय यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियंस के आत्वान पर 27 से 29 जुलाई तक तीन दिनों के लिए बैंककर्मी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे. केंद्र सरकार के हठधर्मिता के चलते यह आंदोलन का निर्णय फोरम ने लिया है.
राष्ट्रीयकृत बैंकों के समतूल्य पेंशन लागू करने, सुप्रीम कोर्ट में वित विभाग के तरफ से समर्पित हलफनामा में सुधार, प्रायोजित वाणिज्यिक बैंकों में लागू सभी सुविधा, ग्रामीण बैंक कर्मियों को उपलब्ध कराने, ग्रामीण बैंक को निजीकरण का विरोध दैनिक मदजूरी पर कार्यरत संदेश वाहकों की सेवा स्थायी करने, शाखाओं में श्रमबल बढ़ाने जैसे प्रमुख मांग के समर्थन में यह हड़ताल की जानी है. इसकी जानकारी देते हुए
ग्रामीण बैंक के यूनाइटेड ऑफ फोरम यूनियन के संयोजक सुशील श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने कहा कि इस हड़ताल से देश की 17 हजार 700 शाखाओं में कार्यरत 1.30 लाख कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक विकास में ग्रामीण बैंक कर्मियों की अहम योगदान है. फिर भी समान काम के लिए समान वेतन के आधार पर वाणिज्यिक बैंकों का वेतन मिलता है और पेंशन के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा जिससे ग्रामीण बैंक के अधिकारी, कर्मचारी आर्थिक रूप से गुजर रहे हैं. इस बार केंद्रीय संगठन के नेतृत्व में पेंशन के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी हजारों की संख्या में प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे.
12 दिन बंद रहेंगे बैंक
ग्रामीण बैंक की हड़ताल और आंदोलन के साथ ही जुलाई में बैंक इस बार 12 दिन बंद रहेंगे. इस माह की पहली छुट्टी तीन जुलाई को रविवार, छह जुलाई को ईद, नौ जुलाई को सेकेंड शनिवार, 10 जुलाई को रविवार, 13 जुलाई को ऑल इंडिया बैंक कर्मियों की हड़ताल, 17 रविवार, 23 को चौथा शनिवार, 24 को रविवार, 27 से 29 तक ग्रामीण बैंक की हड़ताल एवं 31 को रविवार होने से कुल 12 दिन बैंकों में ताले लटके रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें