25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल आपूर्ति नहीं करनेवाली पैक्स पर दर्ज होगी प्राथमिकी

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दिया अंतिम नोटिस गोपालगंज : किसानों से खरीदे गये धान के 67 फीसदी चावल राज्य खाद्य निगम के प्राप्ति केंद्र पर आपूर्ति किये जाने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने दिया है. उन्होंने सभी पैक्स एवं व्यापार मंडल के अध्यक्षों एवं प्रबंधकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है […]

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दिया अंतिम नोटिस

गोपालगंज : किसानों से खरीदे गये धान के 67 फीसदी चावल राज्य खाद्य निगम के प्राप्ति केंद्र पर आपूर्ति किये जाने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने दिया है. उन्होंने सभी पैक्स एवं व्यापार मंडल के अध्यक्षों एवं प्रबंधकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि खरीफ वर्ष 2015-16 में की गयी धान अधिप्राप्ति की तुलना में शत-प्रतिशत चावल मुहैया कराएं. उन्होंने कहा है कि अब तक डीसीओ एवं बीसीओ के द्वारा लगातार एसएमएस, फोन, पत्राचार, व्हाट्सएप आदि माध्यमों से चावल मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया गया. लेकिन, अब तक शत-प्रतिशत चावल की आपूर्ति नहीं की गयी, जो सरकार के आदेश का उल्लंघन है. अगर 30 जून तक सभी पैक्स व व्यापार मंडल शत-प्रतिशत चावल मुहैया नहीं कराते, तो बाध्य होकर उनके विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई का आदेश निर्गत किया जायेगा.
गिरफ्तार आरोपित फरार, प्राथमिकी दर्ज : गोपालगंज. मारपीट के मामले में नामजद आरोपित पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया है. चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रहनेवाले अभय कुमार साह को जादोपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
रविवार की शाम उसे कोर्ट के आदेश पर जेल ले जाने के लिए दो चौकीदार बस पकड़ने के लिए राजेंद्र बस स्टैंड पहुंचे थे. देर शाम होने के कारण गाड़ी नहीं मिली. इसी बीच गिरफ्तार आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. चौकीदार दशरथ राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें