पहल . अब नये परिधान में चहकेंगे आंगनबाड़ी के बच्चे
Advertisement
90.86 हजार बच्चों को मिलेगी पोशाक राशि
पहल . अब नये परिधान में चहकेंगे आंगनबाड़ी के बच्चे गोपालगंज : अब आंगनबाड़ी के बच्चे नये परिधान में चहकेंगे. आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों में एकरूपता लाये जाने एवं स्वच्छता को बढ़ावा दिये जाने को लेकर समाज कल्याण विभाग के द्वारा यह पहल की गयी है, ताकि तीन से छह वर्ष के वैसे बच्चे जो […]
गोपालगंज : अब आंगनबाड़ी के बच्चे नये परिधान में चहकेंगे. आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों में एकरूपता लाये जाने एवं स्वच्छता को बढ़ावा दिये जाने को लेकर समाज कल्याण विभाग के द्वारा यह पहल की गयी है, ताकि तीन से छह वर्ष के वैसे बच्चे जो आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित हैं,
उन्हें स्कूल पूर्व शिक्षा के साथ-साथ पोशाक राशि मुहैया कराये जाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 22 जून को एक साथ पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा. पोशाक राशि के 250 रुपये आंगनबाड़ी के नामांकित बच्चें के अभिभावकों को सेविका के द्वारा मुहैया कराया जायेगा. जिले के 2411 आंगनबाड़ी केद्रों पर एक साथ पोशाक राशि वितरित की जायेगी. पोशाक राशि के लाभ से जिले के 90860 बच्चे लाभान्वित होंगे. बच्चों की पोशाक राशि के रूप में 2.27 करोड़ की राशि का वितरण किया जाना है.
इनकी मौजूदगी में बंटेगी राशि
आंगनबाड़ी के बच्चों के बीच बंटनेवाली पोशाक राशि वार्ड सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पोषाहार विकास समिति के अध्यक्ष की मौजूदगी में आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा वितरित की जायेगी. इस राशि को नामांकित बच्चों के अभिभावकों को मुहैया कराया जायेगा. राशि वितरण की मॉनीटरिंग करेंगी.
2.27 करोड़ की राशि का होगा वितरण
केंद्रों की संख्या
परियोजना का नाम संख्या
बैकुंठपुर 197
सिधवलिया 118
बरौली 259
मांझा 206
गोपालगंज 191
थावे 102
कुचायकोट 288
हथुआ 215
उचकागांव 154
फुलवरिया 125
भोरे 162
विजयीपुर 151
कटेया 146
पंचदेवरी 97
कुल 2411
राशि की होगी मॉनीटरिंग
आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित होनेवाली पोशाक राशि की सघन मॉनीटरिंग होगी. पोशाक वितरण की तिथि को संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, प्रभारी पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर मॉनीटरिंग की जायेगी. वहीं, संबंधित क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिका भी पोशाक
क्या कहते हैं अधिकारी
पोशाक राशि वितरण को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. साथ ही साथ पोशाक राशि वितरण के अनुश्रवण को लेकर वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे वितरण की तिथि को क्षेत्र में भ्रमण कर पोशाक राशि वितरण का अनुश्रवण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement