18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व संग्रहण के कार्यों में लाएं तेजी : डीएम

योजनाओं की प्रखंडवार की गयी समीक्षा निर्धारित समय से रिपोर्ट मुहैया कराने का दिया गया निर्देश गोपालगंज : प्रखंड व अंचल कार्यालयों में संचालित योजनाओं की समीक्षा डीएम राहुल कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ससमय प्रतिवेदन भेजना […]

योजनाओं की प्रखंडवार की गयी समीक्षा

निर्धारित समय से रिपोर्ट मुहैया कराने का दिया गया निर्देश
गोपालगंज : प्रखंड व अंचल कार्यालयों में संचालित योजनाओं की समीक्षा डीएम राहुल कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ससमय प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें. प्रतिवेदन भेजने में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने इंदिरा आवास योजना मद में अवशेष आवंटन अति शीघ्र भेजे जाने का निर्देश दिया. वहीं इंदिरा आवास के तहत स्वीकृत राशि को आरटीजीएस के माध्यम से सीधे लाभुकों के बैंक खाते में भेजे जाने का निर्देश दिया गया.
इतना ही नहीं इंदिरा आवास की अद्यतन स्थिति को आवास साॅफ्ट पर अपलोड किये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं प्रखंडवार आधार पंजीकरण की समीक्षा भी डीएम के द्वारा वही प्रखंडों में बनाये गये कम्युनिटी हॉल के लिए उपलब्ध कराये गये आवंटन को खर्च किये जाने के उपरांत उपयोगिता प्रमाणपत्र दिये जाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने आरटीपीएस की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि हर हाल में निर्धारित समय सीमा में मामलों का निष्पादन किया जाये.
वहीं ऑपरेशन दखल दहानी के कार्यों में तेजी लाये जाने तथा अभियान बसेरा के तहत भूमि चिह्नित कर भूमिहीनों के बीच वितरित किये जाने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया. जबकि भू अभिलेखों का कंप्यूटरीकृत स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, एसडीओ प्रमोद कुमार राम के अलावे सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ और सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें