गोपालगंज : यूपी से शराब की तस्करी कर मुजफ्फरपुर ले जा रहे तस्कर को उत्पाद विभाग की टीम ने दो पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर से उत्पाद विभाग की टीम कड़ी पूछताछ में जुटी है. यूपी से अंगरेजी शराब विभिन्न रास्तों से बिहार के बड़े शहरों में तस्करी कर पहुंचाने का खुलासा हुआ है.
उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रिय रंजन ने मुखबिरों से मिली सूचना पर उत्पाद निरीक्षण संतोष कुमार तथा राजेश कुमार की टीम गठित की. उत्पाद विभाग की टीम भठवा मोड़ पर जाल बिछा कर तस्कर की तलाश में जुट गये. इतने में बाइक पर दो पेटी विदेशी शराब लेकर एक तस्कर पहुंचा. उत्पाद विभाग के टीम ने रोकने का इशारा किया, तो भागने लगा. अधिकारियों ने पीछा कर पकड़ लिया. उसके पास से 48 पीस 375 एमएल की शराब बरामद की गयी.
इसकी कीमत 14500 रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फपुर के साहेबगंज के रहनेवाले मंगल साह का बेटा भोला साह बताया गया है. पूर्ण शराबबंदी के तहत इसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. हालांकि भोला साह ने उत्पाद विभाग को बताया कि है मुजफ्फरपुर में यह शराब ले जाकर 25000 में बेचता.