गोपालगंज : इंंटर साइंस का रिजल्ट आते ही थावे मंदिर में मां सिंहासनी के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. छात्रों ने मां के दरबार में पहुंच कर शीष नवाया और अपने भविष्य के लिए कामना की. देर शाम तक छात्र श्रद्धा भाव से मां के दरबार में पहुंचते रहे. देर रात तक पूजा-पाठ का यह दौर चलता रहा.
उत्साहित छात्रों ने नारियल-चुंदरी चढ़ा कर सपनों को साकार करने के लिए मां से शक्ति की कामना की. थावे मंदिर ही नहीं, बल्कि शहर के भी शिवमंदिर, काली मंदिर, दुर्गा मंदिर में भी छात्रों को पूजा-अर्चना करते देखा गया. उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं एक दूसरे को बधाई देते नजर आये. एक दूसरे के बीच मिठाइयां बांटी गयीं. ग्रुप में छात्र होटलों में जाते देखे गये. वहां एक दूसरे को द्वारा पार्टी का आयोजन कर आपस में खुशी बांटी गयी.