डीइओ के निरीक्षण में गायब मिले थे मुखीराम स्कूल के सभी शिक्षक
Advertisement
एचएम समेत 15 िशक्षकों के वेतन पर लगी रोक
डीइओ के निरीक्षण में गायब मिले थे मुखीराम स्कूल के सभी शिक्षक गोपालगंज : थावे प्रखंड के मुखीराम हाइस्कूल के एचएम समेत 15 शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने सोमवार को विद्यालय निरीक्षण करने के बाद उक्त कार्रवाई की है. मॉर्निंग स्कूल में सुबह आठ […]
गोपालगंज : थावे प्रखंड के मुखीराम हाइस्कूल के एचएम समेत 15 शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने सोमवार को विद्यालय निरीक्षण करने के बाद उक्त कार्रवाई की है. मॉर्निंग स्कूल में सुबह आठ बजे तक छात्रों का क्लास नहीं लगा था. विद्यालय के 31 शिक्षकों में 15 बिना किसी सूचना के गायब थे.
डीइओ के निरीक्षण में कई अनियमितताएं मिलीं. बिना किसी सूचना के गायब शिक्षकों का वेतन बंद करने के साथ ही (प्रपत्र-क) गठित करने का आदेश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सोमवार को स्कूल में जांच की गयी. छात्रों ने डीएम के पास सर्टिफिकेट में अवैध वसूली किये जाने की
शिकायत की थी, जिसकी जांच के लिए डीएम ने आदेश दिया था. स्कूल में जांच के दौरान कई गड़बड़ियां पायी गयीं. शिक्षकों का वेतन बंद करने के साथ ही एचएम के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डायरेक्टर के पास अनुशंसा की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement