मीरगंज : बरात को लेकर दो गांवों में संघर्ष हो गयी, जिसमें पुलिस के जवान समेत दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. घटना को लेकर तनाव व्याप्त है. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.
थाना क्षेत्र की सवरेजी पंचायत के अंतर्गत आनेवाले गांव हकीम टोला तथा हरनवां गांव में बरात आने के साथ शुरू हुआ झगड़ा अब जातीय रूप लेने लगा है. गंभीर रूप से जख्मी वृज किशोर यादव तथा लक्ष्मण यादव का इलाज चल रहा है. वहीं गांव के उपद्रवियों को पकड़ने के चक्कर में पुलिस बल के साथ गया. पुलिस का जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के जिसके लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.
इस मामले में रविवार को वृज किशोर यादव के बयान पर सोनू साह आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. वहां की स्थिति को देखते हुए चौकीदारों को तैनात कर दिया गया है.