आम के कई पेड़ गिरे फलों को क्षति
Advertisement
आंधी में उजड़ गये कई घर, बिजली आपूर्ति ठप
आम के कई पेड़ गिरे फलों को क्षति गोपालगंज : बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली. दोपहर बाद 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली. दो बजे अचानक हवा का रुख बदला और आंधी ने तबाही मचा दी. मीरगंज थाने के कुर्मी टोला में दीवार गिरने से मुरगी फार्म में दो हजार मुरगियां दब […]
गोपालगंज : बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली. दोपहर बाद 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली. दो बजे अचानक हवा का रुख बदला और आंधी ने तबाही मचा दी. मीरगंज थाने के कुर्मी टोला में दीवार गिरने से मुरगी फार्म में दो हजार मुरगियां दब कर मर गयीं, वहीं आम को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा.
सैकड़ों पेड़ उखड़ गये, तो कुचायकोट और भोरे में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी. आंधी 180 किलोमीटर की रफ्तार से 15 मिनट तक चलती रही. इसके कारण कई घर उजड़ गये. हालांकि आंधी के बाद मौसम साफ हुआ और बूंदाबांदी की स्थिति बनी रही. तापमान 27.6 से गिर कर 35.4 पर आ गया, जबकि न्यूतनम तापमान 25.6 दर्ज किया गया.
मीरगंज के कुर्मी टोले के विकलांग तारकेश्वर प्रसाद व मुकेश प्रसाद के मुरगी फार्म ध्वस्त हो गये. इनकी दो हजार मुरगियां मर गयीं. सीओ धर्मनाथ बैठा ने बताया कि आपदा राहत के तहत पीड़ितों को मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement