निर्माण कंपनियों के साथ एसपी ने की बैठक
Advertisement
सुरक्षा में कमी होने पर होगी कार्रवाई
निर्माण कंपनियों के साथ एसपी ने की बैठक गोपालगंज : जिले के पुल, सड़क महासेतु एवं बड़े निर्माण कार्यों में लगी एजेंसी के साथ पुलिस कप्तान रविरंजन कुमार ने बैठक की. बैठक में निर्माण एजेंसियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम पर भी विचार किया गया. निर्माण में किसी […]
गोपालगंज : जिले के पुल, सड़क महासेतु एवं बड़े निर्माण कार्यों में लगी एजेंसी के साथ पुलिस कप्तान रविरंजन कुमार ने बैठक की. बैठक में निर्माण एजेंसियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम पर भी विचार किया गया. निर्माण में किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस कप्तान ने सुरक्षा का मुकम्मल इंतजाम करने का भरोसा दिलाया. खास कर बैकुंठपुर के माओवादी इलाका एवं दियारा में सड़क और पुल के निर्माण में किसी तरह का बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए थानेदारों को कड़ा निर्देश दिया गया है.
बैठक में निर्माण एजेंसियों की सुरक्षा से जुड़े हर महत्वपूर्ण कदम को उठाये जाने का निर्देश दिया गया है. खास कर निर्माण एजेंसी के बेस कैंप और उनके अधिकारियों को दी गयी अब तक की सुरक्षा की समीक्षा की गयी एवं इससे बेहतर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया. सुरक्षा में कमी होने पर कार्रवाई की जायेगी. कंस्ट्रक्शन कंपनियों को पुलिस कप्तान ने भरोसा दिलाया कि हर हाल में बेखौफ होकर काम करें. सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी. बैठक में एसडीपीओ मनोज कुमार, मो इम्तेयाज अहमद, डीएसपी मुख्यालय नरेशचंद्र मिश्र, बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष मो जकारिया, जादोपुर के थानाध्यक्ष समेत संबंधित थानेदार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement