उचकागांव : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर ढैंचा व मूंग बीज नहीं मिलने पर किसानों ने जम कर प्रदर्शन व नारेबाजी की. किसान चार-पांच दिन से रोज प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच रहे थे व शाम को खाली हाथ ही वापस लौट रहे थे. सोमवार के दिन भी सुबह से ही किसान बीज के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय पर पहुंचे थे. करीब एक बजे किसानों को यह बात पता चला कि आज भी उन्हें बीज नहीं मिल रहा है जिसके बाद किसानों का आक्रोश फूट पड़ा तथा आक्रोशित किसान गोलबंद होकर प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे.
इससे कृषि विभाग के कर्मियों के पसीने छूटने लगे. हीरामति देवी, सुगांती देवी, सुशीला देवी, राम सखीया देवी, राकेश यादव, खुशबुन खातून सहित सैकड़ों किसानों का आरोप था कि हम लोग रोज कृषि विभाग के कार्यालय पर आते हैं, लेकिन बीज नहीं मिलता है तथा हमें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.