23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढैंचा व मूंग बीज के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन

उचकागांव : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर ढैंचा व मूंग बीज नहीं मिलने पर किसानों ने जम कर प्रदर्शन व नारेबाजी की. किसान चार-पांच दिन से रोज प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच रहे थे व शाम को खाली हाथ ही वापस लौट रहे थे. सोमवार के दिन भी सुबह से ही किसान बीज के लिए प्रखंड कृषि […]

उचकागांव : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर ढैंचा व मूंग बीज नहीं मिलने पर किसानों ने जम कर प्रदर्शन व नारेबाजी की. किसान चार-पांच दिन से रोज प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच रहे थे व शाम को खाली हाथ ही वापस लौट रहे थे. सोमवार के दिन भी सुबह से ही किसान बीज के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय पर पहुंचे थे. करीब एक बजे किसानों को यह बात पता चला कि आज भी उन्हें बीज नहीं मिल रहा है जिसके बाद किसानों का आक्रोश फूट पड़ा तथा आक्रोशित किसान गोलबंद होकर प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे.

इससे कृषि विभाग के कर्मियों के पसीने छूटने लगे. हीरामति देवी, सुगांती देवी, सुशीला देवी, राम सखीया देवी, राकेश यादव, खुशबुन खातून सहित सैकड़ों किसानों का आरोप था कि हम लोग रोज कृषि विभाग के कार्यालय पर आते हैं, लेकिन बीज नहीं मिलता है तथा हमें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.

वहीं, प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मनाथ सिंह ने बताया कि बीज वितरक गोपालगंज का है, जिसकी मनमानी के कारण किसानों को परेशान होना पड़ रहा है. वितरक के खिलाफ वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें