18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से बरस रही आग, लोग परेशान

गोपालगंज : शनिवार को बादल के बीच तेज धूप से राहत तो मिली, लेकिन न्यूनतम तापमान अधिक रहने से गरमी से लोग बेहाल रहे. लोगों को पसीने पसीने भी किया. सूर्योदय के साथ गरमी ने जो रुख किया वह दोपहर बाद बादलों ने घेरने का प्रयास किया. बूंदाबांदी की भी संभावना बनी रही. मौसम विभाग […]

गोपालगंज : शनिवार को बादल के बीच तेज धूप से राहत तो मिली, लेकिन न्यूनतम तापमान अधिक रहने से गरमी से लोग बेहाल रहे. लोगों को पसीने पसीने भी किया. सूर्योदय के साथ गरमी ने जो रुख किया वह दोपहर बाद बादलों ने घेरने का प्रयास किया. बूंदाबांदी की भी संभावना बनी रही.

मौसम विभाग का मानना है कि इस सप्ताह तापमान रिकाॅर्ड के और करीब 44.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने की तैयारी में है. 10 वर्षों में अप्रैल में वर्ष 2009 की 27 तारीख को तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. शनिवार को 24 घंटे में अधिकतम 41.1 और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान बढ़ा है.

24.1 से 1.3 डिग्री बढ़ा है.
हाल रात का
कंक्रीट में तब्दील हो रहे शहर में धूप की गरमी सड़कों कमानों की दीवारों स टकरा कर रेडिएशन के जरिये तापमान को तल्ख ही करती रही. हवा के शांत रहने से गरमी भीतर तक बार करती रही. सड़क पर चलने के दौरान आंखे भी चौंधियाती रही.
तापमान का चाल
24 घंटे में अधिकतम 41.1 और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान बढ़ा है. 24.1 से 1.3 डिग्री बढ़ा है. पछिया हवा के बाद पूरवइया से बादल आसमान में छा गये. थोड़ी सी तेज धूप से राहत मिली. लेकिन ऊमस पसीना निकालते रहा.
रिकार्ड तोड़ने को तैयार है गरमी
मौसम वैज्ञानी एसएन पांडेय की माने तो शहर कंक्रीट में तब्दील हो रहा है. तो ऐसा दंश झेलना ही पड़ेगा. वातावरण सुष्कता की राह पर है. धूप की तल्खी दस्त दे रहा है. अगले गुरुवार तक मौसम में कभी कभी बादल भी देखा जा सकता है. लेकिन अधिकतम तापमान 43.4 तथा न्यूनतम 28.8 तक होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें