23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे बनेगा विकसित पर्यटन स्थल

गोपालगंज : दो दिवसीय थावे महोत्सव का उद्घाटन कला संस्कृति मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री शिवचंद राम ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोपालगंज का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है तथा थावे मां की महिमा देश के कोने-कोने तक गूंजती है. उन्होंने कहा कि पांच […]

गोपालगंज : दो दिवसीय थावे महोत्सव का उद्घाटन कला संस्कृति मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री शिवचंद राम ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोपालगंज का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है तथा थावे मां की महिमा देश के कोने-कोने तक गूंजती है.

उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पूर्व थावे महोत्सव का आगाज किया गया, जो पांचवें वर्ष पर विकास के परवान पर है. राज्य के विकास के साथ न सिर्फ थावे महोत्सव में निखार आएगा, बल्कि थावे को पर्यटक स्थल के रूप में पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए मैं सरकार से प्रयास करूंगा. उन्होंने थावे रेलवे स्टेशन के विकास के लिए प्रयास करने की भी बात कही. भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि अथक प्रयास से 2012 में थावे महोत्सव जिला को विरासत के रूप में मिला. इसका विकास राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में होना चाहिए.

उन्होंने बैकुंठपुर के सिंहासिनी मंदिर को भी पर्यटक स्थल बनाने की मांग की. वहीं सांसद जनक राम ने थावे को विकसित करने की बात कही. उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू, भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रम्हानंद राय, जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल, सारण के आयुक्त प्रभात शंकर, वरीय उप समाहर्ता विभागीय जांच हेमंतनाथ देव, वरीय उप समाहर्ता सह नगर के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा के साथ कई गणमान्य उपस्थित थे. वहीं मंच पर उद्घोषक का कार्य सोनी कुमारी और शैलेश कुमार ने किया.

आप आएं यहां, शत-शत नमन

दीप प्रज्जवलन के बाद भैरवी संगीत विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. आप आएं यहां शत-शत नमन स्वागत गीत पर अतिथि भाव विहृवह हो उठे. तत्पश्चात अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. फिर महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें