गोपालगंज : आदेश के तहत जिले के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की विगत तीन दिनों के अंदर सघन जांच पड़ताल की गयी. पदाधिकारियों के जांच के दौरान जिले में 104 शिक्षक शिक्षिकाएं बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. डीएम कृष्ण मोहन ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने डीइओ सुरेश प्रसाद को कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
आदेश के आलोक में डीपीओष स्थापना, बीएन सिंह ने विगत तीन दिनों के अंदर अनुपस्थित पाये गये शिक्षक व शिक्षिकाओं के अनुपस्थित अवधि का वेतन स्थगित करने का आदेश निर्गत कर दिया है. श्री सिंह ने कहा कि अनुपस्थित पाये गये शिक्षक- शिक्षिकाओं से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है.
इसको लेकर शिक्षकों मे हड़कंप है. बताते चलें कि प्रशासन व शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लेकर प्रयासरत है. इसके संदर्भ मे विद्यालयों का निरीक्षण हुआ. इसमें काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिका अनुपस्थित पाये गये थे.