25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. भाेरे में जमीन में गाड़ कर रखी गयी थीं शराब की बोतलें

पांच लाख की शराब जब्त भोरे : चुनावी आचार संहिता के दौरान रूटीन चेकिंग पर निकली पुलिस टीम को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गुप्त सूचना के आधार पर जमीन में गाड़ कर रखी पांच लाख से ज्यादा की अंगरेजी शराब बरामद करने के साथ ही एक पिस्टल भी बरामद की गयी. […]

पांच लाख की शराब जब्त

भोरे : चुनावी आचार संहिता के दौरान रूटीन चेकिंग पर निकली पुलिस टीम को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गुप्त सूचना के आधार पर जमीन में गाड़ कर रखी पांच लाख से ज्यादा की अंगरेजी शराब बरामद करने के साथ ही एक पिस्टल भी बरामद की गयी. इस कार्रवाई के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहा. वहीं, चार घंटे तक चली पुलिस की कार्रवाई में बियर की बोतलें भी भारी संख्या में मिली हैं. पुलिस शराब बरामद करने के बाद कार्रवाई में जुट गयी है.
इस मामले को लेकर सीओ एवं निर्वाची पदाधिकारी के बयान पर एक व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम बीडीओ सोनू कुमार, सीओ अबू आमिर एवं थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव रूटीन चेकिंग पर निकले थे. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि महरादेउर गांव में जमीन के नीचे भारी मात्रा में अंगरेजी शराब की बोतलें गाड़ कर रखी गयी हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने महरादेउर गांव निवासी रामप्रवेश गोंड के घर में छापेमारी की. पुलिस टीम को देखते ही एक महिला बाल्टी छोड़ कर वहां से भाग निकली.
पुलिस को बाल्टी में अंगरेजी शराब की बोतलें मिलीं. वहीं रखे लकड़ी के संदुक की जब तलाशी ली गयी, तो शराब की बोतलों के साथ-साथ एक विदेशी पिस्टल (.35) बरामद की गयी. इसके बाद पुलिस ने वहां एक बखार के पास जमीन की खुदाई की, जहां अंदर रखी गयी बियर एवं महंगी अंगरेजी शराब की लगभग 450 बोतलें बरामद की गयीं. चार घंटे चली इस कार्रवाई के बाद पुलिस टीम रात के लगभग 11.30 बजे शराब की बोतलों के साथ थाने आयी.
चुनाव में उपयोग करने के लिए रखी गयी थी शराब
थावे में घर से देशी शराब व पाउच जब्त
थावे. गुप्त सूचना के आधार पर थावे पुलिस ने गश्ती के दौरान रामचद्रपुर टोला, बढ़ईहाता निवासी सुभाष पाठक के घर की तलाशी ली. इस दौरान 10 बोतल देशी शराब व चार सौ मिली लीटर के चार पाउउच बरामद किये गये. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि सुभाष पाठक को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें