छह जिलों के और 44 घाटों से बालू खनन को मिली अनुमति औरंगाबाद, पटना. नालंदा, गया और भोजपुर के 44 घाटों से बालू खनन को मिली हरी झंडी संवेदकों को ‘पॉल्यूशन-क्लियरेंस’लेने को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का लगाना पड़ रहा चक्कर 25 हेक्टेयर से कम सीमा क्षेत्रवाले घाटों से प्राधिकरण ने दी बालू उड़ाही की अनुमतिसंवाददाता, पटना बालू संकट झेल रहे बिहार को पर्यावरण समाधान निर्धारण प्राधिकरण ने फिर बड़ी राहत दी है. प्राधिकरण ने पांच जिलों के 44 घाटों से बालू खनन को हरी झंडी दे दी. 44 घाटों से बालू खनन की अनुमति देने के मुद्दे पर पर्यावरण समाधान निर्धारण प्राधिकरण की दो दिनों तक बैठक चली, तब जा कर बालू खनन की अनुमति मिली. पर्यावरण समाधान निर्धारण प्राधिकरण ने सिर्फ 25 हेक्टेयर से कम सीमा क्षेत्र वाले घाटों से ही बालू खनन की अनुमति दी है. दो दिनों तक पर्यावरण समाधान निर्धारण प्राधिकरण की चली बैठक में औरंगाबाद, पटना, नालंदा, गया और भोजपुर के 44 घाटों से बालू खनन की अनुमति दी गयी है. 44 घाटों से बालू खनन संवेदक तभी करेंगे, जब पॉल्यूशन कंट्रोल-बोर्ड उन्हें ‘पॉल्यूशन क्लियरेंस’ दे देगा. संवेदकों ने गुरुवार से पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चक्कर लगाना शुरू कर दिया है. पर्यावरण समाधान निर्धारण प्राधिकरण ने किन-किन जिलों के घाटों से बालू उड़ाही की दी अनुमति ———————————————————————–जिला®बालू घाट औरंगाबाद®10पटना®10नालंदा®13गया®10भोजपुर®01
BREAKING NEWS
छह जिलों के और 44 घाटों से बालू खनन को मिली अनुमति
छह जिलों के और 44 घाटों से बालू खनन को मिली अनुमति औरंगाबाद, पटना. नालंदा, गया और भोजपुर के 44 घाटों से बालू खनन को मिली हरी झंडी संवेदकों को ‘पॉल्यूशन-क्लियरेंस’लेने को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का लगाना पड़ रहा चक्कर 25 हेक्टेयर से कम सीमा क्षेत्रवाले घाटों से प्राधिकरण ने दी बालू उड़ाही की अनुमतिसंवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement