25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैकुंठपुर में अंतिम दिन 294 नामांकन दाखिल

बैकुंठपुर में अंतिम दिन 294 नामांकन दाखिल फोटो- 15 – नामांकन के अंतिम दिन लोगों को संभालती पुलिससंवाददाता. बैकुंठपुर आठवें चरण में 22 मई को होनेवाले चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 294 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. इनमें 164 महिला व 127 […]

बैकुंठपुर में अंतिम दिन 294 नामांकन दाखिल फोटो- 15 – नामांकन के अंतिम दिन लोगों को संभालती पुलिससंवाददाता. बैकुंठपुर आठवें चरण में 22 मई को होनेवाले चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 294 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. इनमें 164 महिला व 127 पुरुष शामिल हैं. आरओ सह सीओ इंदुभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जिन प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया है, उनमें मुखिया के लिए 17 महिला व 16 पुरुषों सहित 33 लोग शामिल हैं. पंचायत समिति सदस्य के लिए 06 महिला व 07 पुरुषों सहित 16 अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं, सरपंच के लिए 05 महिला व 04 पुरुषों सहित 09 अभ्यर्थी शामिल हैं. ग्राम कचहरी पंच के लिए 76 महिला व 56 पुरुष, वार्ड सदस्य के लिए 60 महिला व 44 पुरुष सहित 104 हैं. मुखिया के लिए सिरसामानपुर पंचायत से कृष्णावती देवी, वीणा देवी, इंदु देवी व वसंती देवी, उसरी से अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार व अनिता देवी, चिउटाहां से रामानंद मांझी व मदन राम, दिघवा दुबौली उत्तर से चंद्रावती देवी, कतालपुर से आशा देवी व उपेंद्र साह, जगदीशपुर पंचायत से उमरावती देवी व कमलावती देवी, अजबीनगर से राजू सिंह, नंदकिशोर राय व सुनील राय, दिघवा दुबौली दक्षिण से सुरेश पंडित व मुर्शीद आलम, परसौनी से मोतीलाल सहनी व बाबूसाहेब सहनी, खैराआजम पंचायत से वीरेंद्र कुमार सिंह, रेवतीथ से फरमान अली व प्रभात कुमार सिंह, हमीदपुर पंचायत से बलिराम राय, हकाम पंचायत से मधु देवी व फैजुल्लाहपुर पंचायत से कुमारी देवी आदि ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें 22 पंचायतों मे सबसे अधिक सिरसामानपुर व अजबीनगर पंचायत से 36-36 मुखिया प्रत्याशी हैं. पांच काउंटरों पर पांच एआरओ के रूप में मुखिया के लिए बीइओ रवींद्र नाथ, वार्ड के लिए जेएसएस श्रीकुमार, बीडीसी के लिए कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह, पंच के लिए सीडीपीओ उषा रानी मिश्रा व सरपंच के लिए एमओ दिलीप सिंह की देखरेख में नामांकन दाखिल करने का काम बुधवार को पूरा कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें