गोपालगंज : इफको द्वारा जिले की विभिन्न सहकारी समितियों को उर्वरक खरीद-बिक्री का प्रशिक्षण दिया गया. समिति सदस्यों को कंपनी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक वाइपी सिंह ने कंपनी का परिचय देते हुए सहकारी संस्था का निर्माण, विकास, उर्वरक की खरीद-बिक्री के बारे में बताया. वहीं, इस वित्तीय वर्ष की उपलब्ध तथा अगले वित्तीय वर्ष के बारे में भी जानकारी दी गयी.
उन्होंने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि इस वर्ष उर्वरक की कमी नहीं होगी तथा इस बार कीटनाशी एवं बीज भी इफको द्वारा दिया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन अभिजीत कुमार ने किया. मौके पर रमेंद्र सिंह, सुरेंद्र पांडेय तथा पैक्स अध्यक्ष एवं किसान उपस्थित थे.