25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज-बेतिया सेतु का उद्घाटन

दियारावासी िवकास की मुख्य धारा से जुड़े गोपालगंज : गंडक नदी पर बने गोपालगंज-बेतिया महासेतु का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. उद्घाटन के मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और गन्ना विकास विभाग के मंत्री मो खुर्शीद के अलावा बेतिया व गोपालगंज के भाजपा सांसद भी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद सेतु […]

दियारावासी िवकास की मुख्य धारा से जुड़े
गोपालगंज : गंडक नदी पर बने गोपालगंज-बेतिया महासेतु का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. उद्घाटन के मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और गन्ना विकास विभाग के मंत्री मो खुर्शीद के अलावा बेतिया व गोपालगंज के भाजपा सांसद भी मौजूद थे.
उद्घाटन के बाद सेतु पर वाहनों का आवागमन चालू कर दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि सेतु के बनने से गोपालगंज-बेतिया की दूरी 50 किलोमीटर से ज्यादा कम हो जायेगी. साथ ही विकास की मुख्य धारा से दियारा के लोग जुड़ जायेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार सेतु और सड़क के साथ विकास पर ध्यान दे रही है.
दिन-रात मेहनत कर बिहार के विकास के लिए नयी-नयी योजनाएं तैयार कर लायी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि गोपालगंज-मुजफ्फरपुर को जोड़ने वाले अहम प्रोजेक्ट सत्तर घाट व बंगरा घाट सेतु का निर्माण भी एक साल में पूरा हो जायेगा. गोपालगंज-बेतिया सेतु 548 करोड़ की लागत से बना है. 19 जनवरी, 2009 में शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था. आज इस सेतु का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया.
महासेतु परियोजना की कुल लंबाई 16.50 किलोमीटर है. इस मौके पर बेतिया के भाजपा सांसद संजय जायसवाल, सांसद जनक राम, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास कार्य विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार, तिरहुत आइजी पारनाथ, सारण आयुक्त प्रभात शंकर, डीआइजी अजीत कुमार राय, डीएम राहुल कुमार, एसपी निताशा गुड़िया, नौतन के विधायक नारायण साहु, मो नेमतुल्लाह, जदयू सचेतक रामसेवक सिंह, सुबास सिंह, अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, मिथिलेश तिवारी, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, राजद जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू और जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल के अलावा कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें