गोपालगंज : मैट्रिक परीक्षा से एक दिन पहले गुरुवार को शहर जाम की जद में रहा. बड़े वाहनों के प्रवेश होने से मुख्य सड़क पर चार घंटे तक जाम लगा रहा. सिनेमा रोड से लेकर आंबेडकर चौक, घोष मोड़ और पुरानी चौक पथ पर लोग जाम के कारण कराहते रहे. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बस और एंबुलेंस चालकों को हुई.
सदर अस्पताल से गोरखपुर जाने के लिए निकली एंबुलेंस भी जाम में आधे घंटे तक फंसे रहे. ट्रैफिक पुलिस जाम हटाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई. शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं लगने के कारण वाहनों का जाम आये दिन लग रहा. शुक्रवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा जाम से निबटने की तैयारी नहीं की गयी, तो परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ सकती है.