11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज-बेतिया महासेतु तैयार

गोपालगंज-बेतिया महासेतु बन कर तैयार हो गया है. फिलहाल एप्रोच रोड बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. 12 मार्च को मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करनेवाले हैं. उद्घाटन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है. डीएम और एसपी ने पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी एवं स्थानीय अधिकारियाें […]

गोपालगंज-बेतिया महासेतु बन कर तैयार हो गया है. फिलहाल एप्रोच रोड बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. 12 मार्च को मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करनेवाले हैं. उद्घाटन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है. डीएम और एसपी ने पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी एवं स्थानीय अधिकारियाें को कई आवश्यक निर्देश दिये.गोपालगंज : गंडक नदी पर बेतिया और गोपालगंज के दियारा इलाका के लोगों का सपना साकार होने जा रहा है. गंडक नदी पर महासेतु बन कर तैयार हो गया है. महासेतु को अब उद्घाटन का इंतजार है.
वैसे मुख्यमंत्री की तरफ से 12 मार्च को उद्घाटन संभावित है. पुल का काम पूरा होने के बाद अब एप्रोच रोड बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस बीच मंगलवार को डीएम राहुल कुमार, एसपी निताशा गुड़िया, एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने अधिकारियों के साथ पुल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा एप्रोच रोड बना रही एजेंसी को हर हाल में एक सप्ताह के भीतर काम पूरा करने का आदेश दिया है. डीएम ने अधिकारियों के साथ सीएम के कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड बनाने तक की स्थल की मुआयना करते हुए सुरक्षा को लेकर भी घंटों मंथन किया. प्रशासन के अधिकारी दियारे के इस इलाके में सीएम के कार्यक्रम को लेकर हाइ अलर्ट हैं.
वैसे सीएम के उतरने के लिए हेलीपैड बेतिया के इलाके में बनाया जा रहा है, जबकि मंच गोपालगंज के रामपुर टेंगराही में बनाया जायेगा. पुल निर्माण एजेंसी के बेस कैंप के पास सभा स्थल बनाने पर अधिकारियों ने माथा-पच्ची की. अधिकारियों ने आश्वस्त किया एक सप्ताह के भीतर एप्रोच रोड बना लिया जायेगा. मौजूद अभियंताओं और पुल निगम के अधिकारियों के साथ डीएम घंटों कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें