15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजाब कांड के आरोपित ने किया सरेंडर

गोपालगंज : चर्चित तेजाब कांड के आरोपित ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. समर्पण के बाद न्यायिक हिरासत में आरोपित को जेल भेज दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाये जाने के कारण आरोपित को सरेंडर किये जाने की बात कही. गोपनीय तरीके से परिजनों ने आरोपित को कोर्ट में […]

गोपालगंज : चर्चित तेजाब कांड के आरोपित ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. समर्पण के बाद न्यायिक हिरासत में आरोपित को जेल भेज दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाये जाने के कारण आरोपित को सरेंडर किये जाने की बात कही. गोपनीय तरीके से परिजनों ने आरोपित को कोर्ट में सरेंडर कराया. मीरगंज पुलिस को पहले से सरेंडर किये जाने की भनक मिली थी. पुलिस की टीम भी सादे लिबास में न्यायालय के ईद-गिर्द आरोपित को पकड़ने के लिए पहुंच चुकी थी.
लेकिन, आरोपित ने पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में सरेंडर कर दिया. मीरगंज थाने के सवरेजी गांव की छात्रा को आरोपित गुड्डु साह ने अपनी बाइक पर बैठा कर कॉलेज चलने को कहा. छात्रा ने युवक के बाइक पर बैठने से इनकार कियाथा. इससे नाराज होकर युवक ने तेजाब फेंकने की धमकी दी थी. बीते शनिवार की रात में मां-बेटी अपने घर में सो रही थी.
देर रात आरोपित तेजाब लेकर घर में घुस कर गया. छात्रा और उसकी मां को देखते ही तेजाब से हमला कर भाग निकला था. छात्रा का शरीर पूरी तरह से तेजाब से जख्मी हो गया, जबकि उसकी मां को तेजाब का छिंटा पड़ने के कारण जख्मी हो गयी. दोनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया था. बाद में अस्पताल से चिकित्सकों नें घर भेज दिया. उधर, पुलिस ने छात्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित की तलाश में छापेमारी शुरू की. तीन दिनों तक छापेमारी में आरोपित गिरफ्तारी नहीं हो सका. अंतत: पुलिस के दबाव में आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
छात्रा की मां को लाया गया अस्पताल : तेजाब कांड में जख्मी हुई छात्रा की मां की हालत मंगलवार को अचानक बिगड़ गया. परिजनों ने इलाज के लिए उसे स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. इलाज के बाद चिकित्सक ने महिला को अस्पताल से छृट्टी दे दी.
चिकित्सक ने बताया कि छात्रा की मां के शरीर पर तेजाब का छिंटा पड़ने के कारण जख्मी हो गयी थी. इलाज के बाद महिला की स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं महिला ने अपने छोटे – छोटे दो बच्चों पर भी तेजाब का छिंटा पड़ने की बात कही.
तेजाब कांड की जांच को मेडिकल बोर्ड गठित : तेजाब कांड की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. सिविल सर्जन के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम छात्रा की इलाज करेगी. साथ ही तेजाब से शरीर को हुए नुकसान की रिपेार्ट भी मेडिकल बोर्ड तैयार करेगा. मेडिकल बोर्ड के रिपोर्ट पर छात्रा को विधिक सेवा प्राधिकार की तरफ से मुआवजा राशि दिया जायेगा. मुआवजा राशि के लिए गठित बोर्ड में सिविल सर्जन डा. मधेश्वर प्रसाद शर्मा सदस्य के रुप में शामिल हैं.
आरोपित को रिमांड पर लेगी पुलिस
तेजाब कांड के आरोपित गुड्डु साह को मीरगंज पुलिस रिमांड पर लेगी. मीरगंज पुलिस रिमांड पर लेने के बाद पूरे मामले में पूछताछ करेगी. रिमांड पर लेने के लिए कांड के आइओ कोर्ट में जल्द ही अर्जी देंगे. तेजाब कांड की जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि युवक को रिमांड पर लेने के साथ ही कई मामलों में पूछताछ की जायेगी. छात्रा पर हमला करने के लिए तेजाब कहां से लाया गया. तेजाब रखने वाले की पहचान कर कार्रवाई पुलिस की ओर से की जायेगी.
इंटर की परीक्षा नहीं दे पायेगी तेजाब पीडि़ता !
तेजाब से झुलसी छात्रा इंटरमीडिएट की परीक्षा नहीं दे पायेगी. छात्रा का बुधवार से बोर्ड एग्जाम शुरू होना था. कुचायकोट के श्रीकांत सिंह डिग्री कॉलेज से दाखिला लेने के बाद डीएवी में पीडि़त छात्रा का एग्जाम सेंटर था.
छात्रा को बैठने और बोलने में परेशानी हो रही है. इसलिए इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकती. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छात्रा अगर एग्जाम देना चाहती है, तो राइटर रख कर परीक्षा दे सकती है. परीक्षा में राइटर रखने के लिए छात्रा को आवेदन देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें