थावे : थावे स्टेशन से पांच संदिग्ध युवकों को रेल पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इनके पास रेल टिकट भी नहीं था. हाइ अलर्ट के मद्देनजर थावे स्टेशन पर आरपीएफ के दारोगा सुरेंद्र मोहन पांडेय, जवान परमात्मा सहनी, इमामुल हक, राजू यादव ने गुरुवार को सघन जांच में इन युवकों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा.
पकड़े गये युवकों में यूपी के कुशीनगर के पडरौना के रहनेवाले हैदर अली, कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के राजू, कसेया थाना क्षेत्र के अहिरौली के रहनेवाले रिजवान, रामकोला के बेलवनिया गांव के श्याम सुंदर, सेवरही थाना क्षेत्र के सिरिसिया के रहनेवाले मुन्ना अंसारी हैं.