गोपालगंज : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की आपात बैठक बुनियादी विद्यालय, गोपालगंज के परिसर में आयोजित की गयी. जिला महासचिव विजय यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के तहत संगठन के जिलाध्यक्ष के रूप में नीलमणि शाही को निर्वाचित किया गया.
निर्वाचन की प्रक्रिया प्रमंडलीय महासचिव दीनानाथ साह की देख-रेख में हुई. पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश भारती को संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी के निर्देश पर प्रस्ताव पारित कर संगठन के जिलाध्यक्ष पद एवं प्राथमिक सदस्यता से बरखास्त कर दिया गया है. लिये गये निर्णय के आलोक में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक की जायेगी.