18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला फसल क्षति का अनुदान

गोपालगंज : हुजूर! अब तक फसल क्षति अनुदान की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. जनता दरबार में पहुंचे कटेया प्रखंड के किसान रामा सिंह ने अनुदान की राशि अब तक नहीं मिलने की शिकायत अपर समाहर्ता से की. कार्रवाई के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को दिया. वहीं, कटेया थाने के ही अभिषेक कुशवाहा ने […]

गोपालगंज : हुजूर! अब तक फसल क्षति अनुदान की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. जनता दरबार में पहुंचे कटेया प्रखंड के किसान रामा सिंह ने अनुदान की राशि अब तक नहीं मिलने की शिकायत अपर समाहर्ता से की. कार्रवाई के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को दिया. वहीं, कटेया थाने के ही अभिषेक कुशवाहा ने अपनी पुत्री के इलाज के लिए सहयोग की गुहार लगायी. इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई किये जाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया.

विश्वम्भरपुर थाने के सुरेश कुमार राय ने भूमि विवाद से संबंधित फरियाद सुनायी. मामले की जांच कुचायकोट के सीओ को दी गयी. उचकागांव प्रखंड के श्यामपुर गांव के मुकेश सिंह ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं मिलने की शिकायत की. उचकागांव थाने के नथुछाप गांव की लीलावती देवी ने अपने पुत्र की मृत्यु के बाद जीवन यापन के लिए सहायता राशि की मांग की. इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गयी.

अपर समाहर्ता ने लगभग 150 आवेदनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में डीएसओ कृष्ण मोहन प्रसाद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, पीओ मनोज कुमार सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें