गोपालगंज : बिजली कंपनी इस माह में अब तक 12 सौ बड़ेे बकायेदारों के कनेक्शन काट चुकी है. अब सरकारी कार्यालयों की बारी है. सरकारी कार्यालयों पर तीन करोड़ से अधिक का बकाया है. इनमें समाहरणालय से लेकर नगर पर्षद तक शामिल हैं. कंपनी की तरफ से राशि जमा करने का नोटिस भेजा जा चुका है. जिले में बिजली कंपनी का 50 करोड़ से अधिक का बकाया है. बकायेदारों की सूची में सरकारी कार्यालय भी हैं. प्रतिमाह जिले में आठ करोड़ रुपये की बिजली खपत होती है.
राजस्व वसूली पांच करोड़ तक जाकर सिमट जाती है. ऐसे में प्रतिमाह तीन करोड़ रुपये का घाटा विभाग उठा रहा है. प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिन्हा के निर्देश के बाद बिजली कंपनी बकायेदारों की कुंडली बनाना शुरू कर दिया है. प्रथम चरण में उन बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा है जिनके यहां 10 हजार से अधिक का बकाया है. इस माह 15 सौ लोगों का कनेक्शन काटने का लक्ष्य है. फरवरी माह के अंत तक विभाग कनेक्शन काटने का काम सरकारी कार्यालयों का करेगा.