25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के साथ मिल जदयू ने किया कर्पूरी के विचारों का पिंडदान : मंगल

कांग्रेस के साथ मिल जदयू ने किया कर्पूरी के विचारों का पिंडदान : मंगल संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू ने कांग्रेस के साथ गलबहियां कर जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों का ही पिंडदान कर दिया है. इसलिए, जदयू को कर्पूरी जयंती मनाने के […]

कांग्रेस के साथ मिल जदयू ने किया कर्पूरी के विचारों का पिंडदान : मंगल संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू ने कांग्रेस के साथ गलबहियां कर जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों का ही पिंडदान कर दिया है. इसलिए, जदयू को कर्पूरी जयंती मनाने के नाम पर ‘तर्पण समारोह’ के स्वांग का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. पांडेय ने कहा कि जदयू बताये कि कौन हैं उसके विभूति. क्या जदयू के लोग उन विभूतियों के विचार पर राजनीति कर रहे हैं. क्या कांग्रेसी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डाॅ राम मनोहर लोहिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों की तारीफ करेंगे. क्या कर्पूरी ठाकुर ने अपने जीवन में कांग्रेस को कभी बधाई दी या प्रशंसा की. कांग्रेस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सरकार चला रहे नीतीश कुमार को कोई हक नहीं है कर्पूरी जयंती मनाने का. कर्पूरीजी की नीति और उनके सिद्धांतों को ताक पर रख तालमेल किया गया है. इससे कर्पूरीजी की आत्मा को तकलीफ पहुंचेगी. इसलिए, कर्पूरी जयंती मनाने का स्वांग न करें. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा शुरू से ही कर्पूरीजी के विचारों के साथ रही, उनका आदर करती रही है. 24 जनवरी 2016 को भाजपा श्रीकृष्ण स्मारक भवन में कर्पूरी जयंती समारोह आयोजित करने पर अडिग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें