छात्रवृत्ति 8 पोशाक की राशि में गड़बड़ी पर हंगामाग्रामीणों ने हेडमास्टर और शिक्षकों पर मनमानी का आरोप लगायाकार्रवाई नहीं होने पर सड़क जाम कर आंदोलन की दी चेतावनीफोटो – 16 – उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हंगामा करते ग्रामीणबरौली. प्रखंड के महम्मदपुर जदी टोला में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रवृत्ति, पोशाक की राशि तथा मिड डे मील में धांधली से आजिज हुए ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा. दोपहर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हेडमास्टर से पूछताछ करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की. उनका आरोप था कि छात्रवृत्ति-पोशाक की राशि देने में फर्जीवाड़ा किया गया है. एमडीएम में भी बच्चों का नाम बढ़ा कर राशि में घोटाला किया जा रहा है. ग्रामीण जब स्कूल में पहुंचे, तो विद्यालय में महज 117 बच्चे उपस्थित थे. इनके खाने के लिए 12 किलो चावल तथा सवा किलो दाल बनी था, जबकि सब्जी खाने लायक नहीं थी. ग्रामीण मामले की जांच कराने की मांग पर अड़ गये. ग्रामीणों ने कहा कि अगर जांच कर कार्रवाई नहीं की गी, तो सड़क जाम कर उग्र आंदोलन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
छात्रवृत्ति 8 पोशाक की राशि में गड़बड़ी पर हंगामा
छात्रवृत्ति 8 पोशाक की राशि में गड़बड़ी पर हंगामाग्रामीणों ने हेडमास्टर और शिक्षकों पर मनमानी का आरोप लगायाकार्रवाई नहीं होने पर सड़क जाम कर आंदोलन की दी चेतावनीफोटो – 16 – उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हंगामा करते ग्रामीणबरौली. प्रखंड के महम्मदपुर जदी टोला में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रवृत्ति, पोशाक की राशि तथा मिड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement