18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फासीवाद के अंत के बाद ही लेंगे दम

फासीवाद के अंत के बाद ही लेंगे दम राजद कार्यसमिति की बैठक में लालू का भाजपा पर हमला फोरलेन से पहले पक्की हो गांव की गलियांशिक्षा का भगवाकरण कर रही है केंद्र सरकारसंवाददाता, पटनाराजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाजपा लालू के निशाने पर रही. लालू ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक फासीवाद […]

फासीवाद के अंत के बाद ही लेंगे दम राजद कार्यसमिति की बैठक में लालू का भाजपा पर हमला फोरलेन से पहले पक्की हो गांव की गलियांशिक्षा का भगवाकरण कर रही है केंद्र सरकारसंवाददाता, पटनाराजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाजपा लालू के निशाने पर रही. लालू ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक फासीवाद का अंत कर के ही दम लेंगे. भाजपा के खिलाफ पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर समान विचारधारा वाले दलों के साथ साझा मुहिम चलायेगी. लालू ने पूछा कि केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना को क्यों नहीं प्रकाशित कर रहा है. इससे पता चलेगा कि गृह विहिन,भीख मांगने वाले और गरीब किस बिरादरी से आते हैं. लालू ने ऐसे लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए बजट में अलग से प्रावधान करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अब तक योजनाओं में बजट का 90 प्रतिशत खर्च कॉरपाेरेट हित में किया जाता है. फोरलेन सड़क बने, पर उससे पहले गांव की गलियां का भी पक्कीकरण हो. लालू ने कहा कि एक बुलेट ट्रेन चलाने की लागत से पूरे देश की गरीबी खत्म की जा सकती है. पार्टी सुप्रीम लालू प्रसाद के संबोधन और संकल्पों के बारे में प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने जानकारी दी . शीर्ष संस्थाओं का किया जा रहा है भगवाकरणलालू प्रसाद ने कहा कि देश के शीर्ष संस्थाओं का भगवाकरण किया जा रहा है. संस्थाओं में आरएसएस के लोगों को भरा जा रहा है. भाजपा शासित राज्यों में सिलेबस बदला जा रहा है. गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे को महिमामंडित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजद भगवाकरण के विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेगा. राजद चलायेगा साझा मुहिम लालू के भाषण की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि भाजपा के खिलाफ पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर समान विचारधारा वाले दलों के साथ साझा मुहिम चलायेगी. उन्होंने कहा है कि बिहार चुनाव जीतने भर से हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. आखिरी मुकाम तो गैर बराबरी के खिलाफ देश के हर कोना में लड़ाई शुरू करना है. इसके लिए समान विचारधारा वाले दलों की गोलबंदी होगी. श्री प्रसाद ने कहा है कि 12 पंचवर्षीय योजना पूरी होने के बावजूद देश में गैर बराबरी में कमी क्यों नहीं आयी? केंद्र सरकार कॉरपोरेट हित में काम कर रही है. किसानों के हित की कीमत पर कॉरपोरेट हित का काम नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत किया जायेगा. जिन राज्यों में चुनाव होंगे, वहां के समान विचारधारा वाले लोगों के पास खुद लालू प्रसाद चलकर जायेंगे. पारित किये गये सात प्रस्तावसंविधान में संशोधन संबंधी प्रस्तावराजनीतिक आर्थिक कृषि शिक्षा अल्पसंख्यक विदेश नीति संबंधी प्रस्ताव कार्यसमिति की बैठक में पार्टी ने सात प्रस्तावों को पारित किया . इनमें संविधान में संशोधन संबंधी प्रस्ताव, राजनीतिक, आर्थिक कृषि, शिक्षा, अल्पसंख्यक और विदेश नीति से संबंधित प्रस्ताव हैं. रविवार को खुला अधिवेशन में इसकी घोषणा की जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि गंठबंधन की सरकार मजबूती से चलेगी. इस पर भ्रांति पैदा करने की कोशिश की जा रही है. दूसरे राज्यों के चुनाव में भी गंठबंधन बनाये रखने की कोशिश होगी. पत्रकार सम्मेलन में मुंद्रिका सिंह यादव, चितरंजन गगन, प्रगति मेहता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें