21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए तकनीकी अधिकारी घोषित

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए तकनीकी अधिकारी घोषित दुबई. भारत के सी शमसुद्दीन 27 जनवरी को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में मैदानी अंपायर होंगे, जबकि आइसीसी ने शुक्रवार को 14 फरवरी तक चलनेवाले इस टूर्नामेंट के मैच अधिकारियों की घोषणा की. गत चैंपियन दक्षिण अफ्रीका और मेजबान बांग्लादेश चटगांव में पहले मैच […]

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए तकनीकी अधिकारी घोषित दुबई. भारत के सी शमसुद्दीन 27 जनवरी को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में मैदानी अंपायर होंगे, जबकि आइसीसी ने शुक्रवार को 14 फरवरी तक चलनेवाले इस टूर्नामेंट के मैच अधिकारियों की घोषणा की. गत चैंपियन दक्षिण अफ्रीका और मेजबान बांग्लादेश चटगांव में पहले मैच में एक दूसरे से खेलेंगे. शमसुद्दीन के साथ टिम राबिंसन दूसरे मैदानी अंपायर होंगे, जबकि फिलीप जोंस टीवी अंपायर होंगे. वहीं, ग्रीम ला ब्राय मैच रेफरी होंगे. आइसीसी मैच रेफरियों की एलीट पैनल के एंडी पायक्राफ्ट और रीजनल रेफरियों की पैनल के देवदास गोविंदजी और ग्रीम ला ब्रूय टूर्नामेंट में मैच रेफरी होंगे. मैदानी अंपायर आइसीसी अंपायरों की अंतरराष्ट्रीय पैनल और एसोसिएट एवं एफीलिएट पेनल से लिये जायेंगे. इनमें अहमद शहाब, अहसान रजा, अनिसुर रहमान, ग्रेगरी ब्रेथवेट, शमसुद्दीन, इनामुल हक मोनी, राबर्ट बेली, नाइजेल डुगुइड, एड्रियन होल्डस्टोक, मिक मार्टेल, जेरेमियां एम, फिलीप जोंस, टिम रोबिंसन, रुचिरा पी, लेंगटोन रुसेरे, रवींद्रा विमालासिरि और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद शामिल हैं. एसोसिएट और एफीलिएट पैनल से एकमात्र अंपायर इयान रामेगे हैं. पहले दिन इंगलैंड और फिजी के बीच भी मैच खेला जायेगा, जिसमें अहसान रजा और मिक मार्टेल मैदानी अंपायर और देवदास गोविंदजी मैच रेफरी होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें