21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू की भोज में पहुंचे लालू-नीतीश-शरद

जदयू की भोज में पहुंचे लालू-नीतीश-शरदसंवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशष्ठि नारायण सिंह की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पहुंचे, लेकिन अलग-अलग समय पर . जदयू के इस भोज में महागंठबंधन के इन तीनों नेताओं की एक साथ मुलाकात नहीं […]

जदयू की भोज में पहुंचे लालू-नीतीश-शरदसंवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशष्ठि नारायण सिंह की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पहुंचे, लेकिन अलग-अलग समय पर . जदयू के इस भोज में महागंठबंधन के इन तीनों नेताओं की एक साथ मुलाकात नहीं हुई. जदयू का भोज सुबह साढ़े दस बजे से ही शुरू हो गया था. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशष्ठि नारायण सिंह सभी आगंतुकों का स्वागत किया. सभी ने दही-चूड़ा-भूरा-तिलकुट के साथ-साथ आलू-गोभी-मटर छेमी की सब्जी का स्वाद लिया. बिहार सरकार के कुछ मंत्रियों के बाद ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पहुंचे. वे करीब 25 मिनट तक यहां रुके. शरद यादव के जाने के दस मिनट के बाद 12 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आये. उनको दही-चूड़ा परोसा जाता इसके पहले मंत्रोचारण किया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शक्षिा मंत्री अशोक चौधरी मौजूद थे. मुख्यमंत्री 35 मिनट तक रूके और वहां मौजूद मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों व नेताओं को मकर संक्रांति की बधाई दी. मुख्यमंत्री के जाने के बाद एक बजे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे पहुंचे. वे मात्र सात मिनट ही रुके और लोगों को मकर संक्रांति की बधाई देकर निकल गये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कोई उनकी फोटो लेते तो कोई जिंदाबाद के नारे लगाते दिखा.जदयू के भोज में पहुंचे :बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण चौधरी, सांसद आरसीपी सिंह, पवन कुमार वर्मा, गुलाम रसूल बलियावी, कहकशां परवीन, मंत्री श्रवण कुमार, फिरोज अहमद उर्फ खुर्शीद, जय कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, मदन सहनी, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, संतोष कुमार निराला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री रमई राम, श्याम रजक, जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार, रणवीर नंदन, संजय कुमार उर्फ गांधी जी, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप, राणा रणधीर सिंह चौहान और प्रवक्ता नवल शर्मा समेत जदयू, राजद, कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें