पीएम के फसल बीमा की घोषणा ऐतिहासिक: मंगलखेत से खलिहान तक के बीमा का प्रावधानसंवाददाता, पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के फसल बीमा की घोषणा ऐतिहासिक है. इसमें खेत से लेकर खलिहान तक की बीमा का प्रावधान किया गया है. वे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा में फसल के कटाई के 14 दिनों तक बीमा का प्रावधान है. आपदा के कारण यदि बोआई नहीं होने पर भी किसानों को मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है. किसानों के लिए इसे संजीवनी बताते हुए उन्होंने कहा कि पीएम की फसल बीमा में आपदा के तुरंत बाद 25 प्रतिशत राशि का भुगतान हो जायेगा. इसके दायरे में 19.44 करोड़ एकड़ जमीन आयेगा. यह देश की कुल जमीन का 50 प्रतिशत है. अब तक किसानों को 15 प्रतिशत प्रिमियम देना पड़ता था. अब उन्हें प्रिमियम में खरीफ के लिए दो प्रतिशत और रबी फसल के लिए डेढ़ प्रतिशत ही प्रिमियम देना होगा. नये कर लाद कर लोगों को परेशानी में डाल रही है राज्य सरकारउन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार किसानों के लिए फसल बीमा योजना ला रही है तो यहां की राज्य सरकार लोगों के भोजन से मकान तक पर नया कर लाद रही है. श्री पांडेय ने कहा कि बालू पर टैक्स बढ़ने से गरीबों को घर बनाने में परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कपड़ा पर टैक्स नहीं है, कपड़ा पर टैक्स लगाकर नयी चीज शुरू किये हैं. 2005 में मिठाई पर टैक्स हटाया गया था. श्री पांडये ने कहा कि इस तरह के टैक्स लगाने से बगल के राज्य और बिहार में टैक्स में अंतर होगा. राज्य में इंस्पेक्टर राज शुरू होगा. लोगों की परेशानी घटने के बजाय बढ़ेगा. इससे टैक्स खजाना में आने के बजाय घटेगा. एफसीआइ को धान की खरीद की अनुमति नहीं देने का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों से धान की खरीद की गारंटी करे और निर्धारित लक्ष्य 30 लाख मीटरिक टन खरीद करे. पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के प्रवक्ता विजय कुमार सिन्हा, विनोद नारायण झा, प्रेम रंजन पटेल,मीडिया प्रभारी राजीव रंजन आर अशोक भट्ट मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पीएम के फसल बीमा की घोषणा ऐतिहासिक: मंगल
पीएम के फसल बीमा की घोषणा ऐतिहासिक: मंगलखेत से खलिहान तक के बीमा का प्रावधानसंवाददाता, पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के फसल बीमा की घोषणा ऐतिहासिक है. इसमें खेत से लेकर खलिहान तक की बीमा का प्रावधान किया गया है. वे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement