बडे अधिकारी पशु चिकित्सकों को शक की निगाह से देखते हैं : अवधेश पशु चिकित्सकों ने मंत्री से बतायी पीड़ासंवाददाता, पटनापशु एवं मत्स संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा है कि आपके विभाग में आने वाले बाहर के बड़े अफसर पशु चिकित्सकों को शक की निगाह से दखते हैं. चंद लोगों की वजह से इन्हें भ्रष्ट के रूप में देखा जाता है. आप लोग हमें सही मार्ग दर्शन करें. सभी समस्याओं को दूर कर लिया जायेगा. वे पशु चिकत्सा संघ के द्वारा संघ के कार्यालय विद्यपति मार्ग में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि विभाग में संविदा पर नियुक्त डॉक्टर का जीवन अंधेरा में है. सभी फार्म बंद हो रहे हैं. इसे पुन: रास्ता पर लाने के लिए आप लोग सही उपाय बतायें. आपके हर अच्छे काम में मेरा सहयोग होगा. आपके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. पशु चिकित्सकों को गो माता का सेवाक बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं गो माता का संरक्षक हूं. इसके पूर्व संघ के संरक्षक डा वीरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार का पशुपालन विभाग देश में औव्वल विभाग था. यहां वह सभी टेक्नोलोजी था, जो देश के अन्य राज्यों में भी उपलब्ध नहीं था. पशुओं की बीमारी के भय को बिहार में बने वैक्सीन से दूर किया गया. यह 1996 से बंद है. जो कोई आगे बढ़कर काम करना चाहता है, उसे दंडित किया जाता है. एलआरएस के निदेशक डा धर्मेंद्र सिन्हा को काम करने के एवज में ही दंडित किया गया है. ऐसे में विभाग का विकास कैसे होगा? विभाग में भय का वातावरण कायम है. पशु चिकित्सा संघ के प्रधान महासचिव डा धर्मेंद्र सिन्हा ने कहा कि आज राज्य में दूध, अंडा मीट का समर्थन मूल्य तय नहीं हुआ है. राज्य में दुनिया के स्तर पर सबसे कम अंडा, मीट और दूध का उपयोग होता है. पशु चिकित्कसों की वेतनमान, संविदा पशु चिकत्सक की सेवा को नियमित करने और राज्य में चार वेटनरी कॉलेज खोलने की मांग की. समारोह को डा अभयनानंद सिंह, डा अली अहमद खां, डा जय नारायण सिंह, डा विनय कुमार आदि ने संबाेधित किया. मंच का संचालन डाॅ दिवाकर प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन डा संतोष दीक्षित ने किया.
बडे अधिकारी पशु चिकत्सिकों को शक की निगाह से देखते हैं : अवधेश
बडे अधिकारी पशु चिकित्सकों को शक की निगाह से देखते हैं : अवधेश पशु चिकित्सकों ने मंत्री से बतायी पीड़ासंवाददाता, पटनापशु एवं मत्स संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा है कि आपके विभाग में आने वाले बाहर के बड़े अफसर पशु चिकित्सकों को शक की निगाह से दखते हैं. चंद लोगों की वजह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement