21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में सड़क पर उतरेगा शिक्षक संघ

9 जनवरी को आंबेडकर चौक पर होगा धरना सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में उठेगी आवाज बैठक कर शिक्षक संघ ने लिया निर्णय गोपालगंज : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपालगंज इकाई के सदस्यों की बैठक जिला मुख्यालय स्थित बुनियादी विद्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने की. बैठक में सरकार द्वारा नियोजित […]

9 जनवरी को आंबेडकर चौक पर होगा धरना

सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में उठेगी आवाज
बैठक कर शिक्षक संघ ने लिया निर्णय
गोपालगंज : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपालगंज इकाई के सदस्यों की बैठक जिला मुख्यालय स्थित बुनियादी विद्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने की. बैठक में सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के साथ हो रही वादाखिलाफी के विरोध में शिक्षकों ने सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है.
वहीं अब तक शिक्षकों की सेवा शर्त तैयार करने के संबंधित में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है. जबकि स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, जिसके विरोध में शिक्षक संघ आगामी नौ जनवरी को जिला मुख्यालय के आंबेडकर चौक पर धरना देंगे.
जहां विभाग के अधिकारियों से लेकर बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग के प्रति शिक्षक अपनी नाराजगी जतायेंगे. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों को अपने -अपने प्रखंड क्षेत्रों में दौड़ा कर शिक्षकों को आमंत्रित किये जाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. ताकि धरना प्रदर्शन सफल बनाया जा सके.
इस बैठक में मुख्य रूप से अशोक कुमार तिवारी, आनंद कुमार, संदीप कुमार वर्मा, जयनारायण सिंह, विरेंद्र प्रसाद, रिपुदमन शर्मा, राजीव रंजन, नागेंद्र राम, हरेंद्र राम, रामाधार सिंह, अरविंद कुमार पाठक, संजय नाथ, सुनीता कुमारी, रूबी कुमारी, रेणु कुमारी, केतन कुमार, मंजु कुमारी, सुगान्ती कुमारी, वंदना कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें