लालू के रिश्तेदार बतानेवाले बाबू पर कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से सहरसा किया तबादलासिविल सर्जन को दिया गया आरोपों की जांच का आदेश जांच रिपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा कार्रवाईप्रभात इंपैक्टसंवाददाता, गोपालगंज खुद को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का रिश्तेदार बता कर अधिकारियों पर रोब जमानेवाले बाबू के कारनामों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने आनन-फानन में उसे सहरसा तबादला कर दिया, साथ ही सिविल सर्जन को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की है. सिविल सर्जन की रिपोर्ट मिलने के साथ ही कार्रवाई तय मानी जा रही है. ध्यान रहे कि प्रभात खबर में छपी खबर पर राजद सूप्रीमो ने इसे गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई का आदेश स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को दिया था. इस पर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव आदेश पर लिपिक बलराम मिश्र का अौषधि निरीक्षक कार्यालय, सहरसा में तबादला कर दिया गया. साथ ही सरकार के संयुक्त सचिव शेखरचंद्र वर्मा ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में आये आरोपों की जांच कर तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराएं. लिपिक की पोल स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के समक्ष युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप देव ने खोली थी. सदर अस्पताल के जिला औषधि अनुज्ञापन पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत बलराम मिश्र पिछले एक दशक से हैं. खुद को राजद सुप्रीमो का रिश्तेदार बता कर अधिकारियों से लेकर विभाग के अन्य कर्मियों पर अपनी धाक जमाये हुए था. यहां तक कि औषधि निरीक्षक से लेकर उसके साहब तक पर उसका सिक्का चलता था. छापेमारी में खुद को औषधि निरीक्षक बन कर जाता था तथा दवा दुकानदारों से स्वास्थ्य मंत्री को मैनेज करने के नाम पर 10-15 हजार रुपये वसूलता था. कई दवा दुकानदारों ने इसकी शिकायत राजद सुप्रीमो से भी की थी.
BREAKING NEWS
लालू के रश्तिेदार बतानेवाले बाबू पर कार्रवाई
लालू के रिश्तेदार बतानेवाले बाबू पर कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से सहरसा किया तबादलासिविल सर्जन को दिया गया आरोपों की जांच का आदेश जांच रिपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा कार्रवाईप्रभात इंपैक्टसंवाददाता, गोपालगंज खुद को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का रिश्तेदार बता कर अधिकारियों पर रोब जमानेवाले बाबू के कारनामों को गंभीरता से लेते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement