18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे दुकानदारों को बैंक देगा सस्ता ऋण

छोटे दुकानदारों को बैंक देगा सस्ता ऋणनयी उम्मीद : फुटपाथी दुकानदारों को को- ऑपरेटिव बैंक का तोहफा 50 हजार तक की राशि ऋण के रूप में देने की तैयारीकारोबारी प्रतिदिन बैंक में जमा कर सकेंगे ऋण की राशिफोटो- 20 संवाददाता, गोपालगंजनववर्ष के मौके पर छोटे-छोटे कारोबार के लिए दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की गोपालगंज शाखा […]

छोटे दुकानदारों को बैंक देगा सस्ता ऋणनयी उम्मीद : फुटपाथी दुकानदारों को को- ऑपरेटिव बैंक का तोहफा 50 हजार तक की राशि ऋण के रूप में देने की तैयारीकारोबारी प्रतिदिन बैंक में जमा कर सकेंगे ऋण की राशिफोटो- 20 संवाददाता, गोपालगंजनववर्ष के मौके पर छोटे-छोटे कारोबार के लिए दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की गोपालगंज शाखा ने 50 हजार रुपये तक का सस्ता ऋण उपलब्ध कराने की तैयारी की है. यह ऋण वैसे कारोबारियों देना है जिनके पास छोटा कारोबार करने तक का पैसा नहीं है और वे अपनी मेहनत की बदौलत कुछ करने की जज्बा रखते हैं. ऋण को-आॅपरेटिव बैंक की किसी भी शाखा से लिया जा सकता है. कारोबारी प्रतिदिन ऋण की राशि बैंक में जमा कर सकता है. ऋण का बोझ न हो इसलिए बैंक ने प्रतिदिन की आमदनी से ऋण चुक्ता करने की प्लानिंग बनायी है. बैंक के अध्यक्ष महेश राय, उपाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी तथा प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने नये वर्ष पर लंच होनेवाली स्कीम को लेकर घंटों मंथन किया. उसके बाद यह निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को बोर्ड की बैठक में इस योजना पर फाइनल मुहर लगेगी. अंडा उत्पादन केंद्र खोलने की तैयारीको-ऑपरेटिव बैंक ने वर्ष 2016 में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 18 अंडा उत्पादन केंद्र खोलने की तैयारी की है. प्रत्येक बैंक को एक अंडा उत्पादन केंद्र खोलने के लिए टारगेट दिया गया है, जहां 30 लाख रुपये तक का लोन बैंक उपलब्ध करायेगा. नाबार्ड के सहयोग से अंडा उत्पादन केंद्र खोलने के लिए वैसे बेरोजगार की तलाश है, जो अंडा उत्पादन केंद्र स्थापित करे. इसके अलावा बड़े उद्योग के लिए भी को-ऑपरेटिव बैंक ने ऋण देने के लिए तैयारी कर रखा है. बकरी व मुरगी पालन के लिए भी मिलेगा कर्जबकरी पालन व मुरगी पालन के क्षेत्र में भी रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बैंक की तरफ से ऋण देने की तैयारी की गयी है. ऋण देने से पहले बैंक पूरी तरह से आश्वस्त हो लेगा कि यूनिट लेनेवाले के यहां बैंक का पैसा डूबेगा तो नहीं. इसके साथ ही ऋण राशि की बराबर जमानत राशि भी लेने का प्रावधान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें